Shani ke upay: सभी नवग्रहों में शनि को सर्वाधिक क्रूर माना गया है। यह एक ऐसा ग्रह है जो स्वयं कुछ नहीं करता वरन व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार भाग्य देता है। यही कारण है कि शनि कुछ लोगों को करोड़पति बना देता है तो कुछ को भिखारी। हालांकि ऐसा तभी होता है जब व्यक्ति की जन्मकुंडली में शनि की दशा या महादशा, ढैय्या अथवा साढे़साती चल रही हो।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार शनि ग्रह को ज्योतिष में न्यायाधीश का पद दिया गया है। ऐसे में यदि आपने कर्मों को अच्छा कर लें तो शनि आपके लिए अनुकूल हो जाएगा। परन्तु ऐसा नहीं होने पर आपको सजा भी मिलती है। इसलिए ज्योतिष में शनि के उपाय बताए गए हैं जिन्हें करके आप सुख-समृद्धि पा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में, जिन्हें आप किसी भी शनिवार को कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः इस मंदिर में महिलाओं के वस्त्र पहन कर पुरुष करते हैं पूजा, मिलती है सरकारी नौकरी और सुंदर पत्नी!
शनिवार के दिन करें ये उपाय (Shani ke upay)
कई बार जबरदस्त मेहनत के बाद भी कॅरियर में ग्रोथ नहीं होती है। इस स्थिति में शनिवार के दिन पीपल की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चा सूत का धागा सात बार पेड़ के चारों ओर लपेट दें। इसके बाद जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे। आपको कॅरियर में ग्रोथ मिलने लगेगी।
शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाएं। वहां पर हनुमानजी को चमेली के तेल और सिंदूर मिश्रित चोला चढ़ाएं। उन्हें लाल गुलाब की माला चढ़ाएं। देसी घी का दीपक, धूपबत्ती जलाएं। अब लड्डू, पान का भोग लगाएं और सुंदरकांड का पाठ करके घर आ जाएं। इस उपाय से शनि के समस्त अनिष्ट प्रभाव दूर होते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jyotish Tips: अशोक के पत्ते भी बदलते हैं भाग्य, आज ही करें ये 4 उपाय
वैवाहिक जीवन में आई अशांति और उथल-पुथल को दूर करने के लिए शनिवार के दिन पीपल में काले तिल और जल चढाएं। इसके बाद पीपल में ही भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए घर में शांति लाने की प्रार्थना करें। इस उपाय से जल्दी ही परिवार में शांति आएगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।