---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Nakshatra Gochar: शनि के नक्षत्र में पुष्य में बुध ने किया प्रवेश, शुरू होगा इन 5 राशियों का सुनहरा समय

Budh Nakshatra Gochar: द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 जून 2025 की सुबह में बुध ग्रह पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं, जो कि शनि ग्रह का नक्षत्र है। ज्योतिषाचार्यों हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, नक्षत्र में बुध गोचर 5 राशियों के जातकों के व्यापार, विचार और संवाद के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। आइए जानते हैं, ये 5 लकी राशियां कौन-कौन सी हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 25, 2025 10:18
shani-nakshatra-pushya-budh-gochar-rashifal

Budh Nakshatra Gochar: पुष्य नक्षत्र को ‘नक्षत्रों का राजा’ कहा जाता है, जो सही 27 नक्षत्रों में आठवें स्थान पर आता है। वैदिक ज्योतिष में इसे बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है। यह नक्षत्र खुशी, समृद्धि और अच्छे समय का संकेत देता है। इसलिए इस नक्षत्र में किए गए कामों में सफलता और शुभ फल मिलने की संभावना ज्यादा होती है। द्रिक पंचांग के अनुसार, आज बुधवार 25 जून, 2025 की सुबह में 05:08 AM बजे से वाणी-व्यापार के स्वामी बुध ने इसी नक्षत्र में प्रवेश किया है।

पुष्य नक्षत्र में बुध गोचर का ज्योतिष महत्व

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं, लेकिन इस पर बृहस्पति और चंद्रमा का भी प्रभाव रहता है। पुष्य नक्षत्र में बुध का गोचर व्यापार, सोच और योजना के क्षेत्र में कुछ खास करने के लिए प्रेरित करता है। यह समय दीर्घकालिक निवेश, नई व्यावसायिक योजनाओं और सोच-समझकर लिए गए निर्णयों के लिए अनुकूल माना जाता है। कहा जाता है कि शनि की स्थिरता और बुध की बुद्धि का यह संगम सफलता का मार्ग खोल सकता है।

---विज्ञापन---

पुष्य नक्षत्र में बुध गोचर का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, वाणी और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब यह पुष्य नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो सभी राशियों पर विशिष्ट प्रभाव डालते हैं। लेकिन बुध यह गोचर 5 राशियों के जातकों की मानसिक स्पष्टता, संचार में सुधार और व्यावसायिक निर्णयों में विशेष लाभकारी सिद्ध होने के योग दर्शा रहा है। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: केवल गहरी दोस्ती और संबंध ही नहीं लव लाइफ भी बर्बाद कर देती हैं ये 3 आदतें, आज ही छोड़ें

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

पुष्य नक्षत्र में बुध का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए व्यापार और वित्त के क्षेत्र में शुभ संकेत लेकर आया है। इस समय आप अपने आर्थिक निर्णयों में अधिक बुद्धिमत्ता और सतर्कता दिखाएंगे, जिससे लाभ की संभावना बढ़ेगी। यदि आप किसी निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा। पारिवारिक मामलों में भी आपका दृष्टिकोण संतुलित और व्यावहारिक रहेगा, जिससे संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। नौकरीपेशा जातकों को भी प्रमोशन या वेतनवृद्धि के संकेत मिल सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर मानसिक शांति और आत्मविश्वास में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने में सक्षम रहेंगे, जिससे आपके सामाजिक और व्यावसायिक रिश्ते मजबूत होंगे। छात्रों के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी हो सकता है — परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में भी सुख और सहयोग की भावना बनी रहेगी। जो लोग नौकरी में परिवर्तन या नया कार्य शुरू करना चाह रहे हैं, उनके लिए यह समय उत्तम रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर करियर और मान-सम्मान की दृष्टि से बेहद अनुकूल है। बुध के प्रभाव से आपकी संवाद क्षमता में सुधार होगा, जिससे आप अपने विचारों और योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर सकेंगे। जो लोग मीडिया, मार्केटिंग, लॉ या कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में हैं, उन्हें विशेष सफलता मिल सकती है। किसी पुराने अटके हुए काम में प्रगति होगी और आपके प्रयासों की सराहना होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और पुराने संबंधों से भी लाभ मिलने के संकेत हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए बुध का यह गोचर विशेष रूप से शुभ है क्योंकि बुध आपकी राशि का स्वामी है। इस समय आप अपने करियर और निजी जीवन में संतुलन बनाए रखने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में नई ज़िम्मेदारियाँ मिल सकती हैं, जिन्हें आप कुशलता से निभाएंगे। वाणी में मिठास आएगी, जिससे आपके संबंधों में सुधार होगा और लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को भी इस दौरान कोई बड़ा सौदा या अनुबंध प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय संतुलित रहेगा।

मकर राशि

मकर राशि के लिए पुष्य नक्षत्र में बुध का गोचर सौभाग्य और उन्नति का सूचक है। यह समय आपकी मेहनत को पहचान मिलने का है। कार्यक्षेत्र में आपकी रणनीतियाँ सफल होंगी और अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेगा। यदि आप व्यवसाय में हैं, तो कोई नया प्रोजेक्ट या डील मिल सकती है, जिससे आर्थिक लाभ सुनिश्चित होगा। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा और जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा है — एकाग्रता में वृद्धि होगी और परिणाम अनुकूल रहेंगे।

ये भी पढ़ें: शनि दोष और राहु-केतु से मुक्ति के लिए ऐसे जलाएं दीपक, इन 12 उपायों से पूरी होगी हर मनोकामना

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 25, 2025 10:18 AM

संबंधित खबरें