Shani Gochar 2025: साल 2025 में बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस तिथि को मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। सनातन पंचांग के अनुसार, इस दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस दिन शिव योग, सिद्ध योग और साध्य योग का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। वहीं, ज्योतिष घटना के रूप में बसंत पंचमी के दिन शनि देव गोचर कर अपनी चाल बदलने वाले हैं।
बसंत पंचमी पर शनि बदलेंगे अपनी चाल
बसंत पंचमी के दिन रविवार 2 फरवरी, 2025 को सुबह लगभग 8 बजकर 51 मिनट पर शनि पूर्व़ाभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम चरण से निकल कर द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे। शनिदेव पूर्व़ाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में लगभग एक महीने तक रहेंगे और फिर 2 मार्च, 2025 को इसी नक्षत्र के तृतीय पद में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पूर्व़ाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में शनि गोचर से जीवन के सभी पहलुओं और सेक्टर पर व्यापक असर होगा। आइए जानते हैं, जीवन के 4 महत्वपूर्ण पहलुओं यानी करियर, नौकरी, व्यापार और रिश्तों पर क्या असर होगा?
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: किन 3 लोगों के हाथ में नहीं टिकता है धन और क्यों? नीम करोली बाबा ने बताई है असल वजह!
करियर पर असर
पढाई के प्रति रुझान कम रहेगा लेकिन अच्छी संगति स्टूडेंट जातकों को पढ़ाई से जोड़े रखेगा। यदि पढ़ाई के लिए विदेश जाने का लक्ष्य बना रखा है, तो कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। सीनियर से सहयोग मिल सकता है, जिससे प्रोजेक्ट के काम समय पर संपन्न हो पाएंगे। आपकी रचनात्मकता और योजना बनाने की क्षमता से करियर में नई ऊंचाईयां मिलेंगी। शनि का प्रभाव यह भी दर्शाता है कि जो लोग अनुशासित हैं, वे कठिन समय में भी सफलता पाएंगे।
नौकरी पर असर
सरकारी नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन के योग बनेंगे। जीवन में स्थायित्व बढ़ेगा। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली जातकों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आपकी स्थिति को मजबूत करेंगी। जो व्यक्ति बेरोजगार हैं, वे नौकरी की तलाश में सफल हो सकते हैं। योग्यता के मुताबिक अच्छी सैलरी की जॉब मिल सकती है। वर्किंग प्रोफेशनल्स पर काम का दबाव बढ़ सकता है, लेकिन परिणाम सकारात्मक होंगे। आमदनी में इजाफा होगा, जिससे हालात बेहतर होंगे।
व्यापार पर असर
पुराने व्यापार में पहले धीमी प्रगति होगी, लेकिन बाद इनकम में तेजी आएगी। यह समय नए व्यापार के लिए अनुकूल है। सोच-समझकर निवेश करने से लाभ होगा। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से निवेश करें। साझेदारी के व्यापार में साझेदारों के साथ तालमेल बनाए रखने में सफलता मिल सकती है। गलतफहमियों से बचें। अप्रत्याशित लाभ होने के आसार हैं। कारोबार के सिलसिले अनेक मीटिंग करनी पड़ सकती है, लेकिन परिणाम सकारात्मक होगा। धातु, इंजीनियरिंग, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट आदि बिजनेस में तेजी आएगी।
रिश्तों पर असर
दाम्पत्य जीवन में रिश्तों में गहराई आएगी। आपसी विश्वास न केवल बढ़ेगा बल्कि मजबूत होगा। पारिवारिक संबंध में मतभेद दूर होंगे। घर की समस्या के समाधान में बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ यानी प्रेम संबंध में नई शुरुआत के योग हैं। पुराने पार्टनर से फिर रिश्ते बन सकते हैं। सिंगल लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल है। दोस्ती से शुरू बात प्यार तक पहुंच सकती है। जहां नए लोग भी संपर्क में आएंगे, वहीं पुराने मित्रों से संबंध फिर से मजबूत हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vidura Niti: कभी न छोड़ें इन 3 चीजों का साथ, जल्द ही बदलता है भाग्य, नहीं रहती हैं किसी चीज की कमी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।