---विज्ञापन---

Shani Gochar: शनि का कुंभ में गोचर इन 5 राशियों को देगा जबरदस्त धन लाभ, भाग्य देगा भरपूर साथ

Shani Gochar: भारतीय ज्योतिष के अनुसार शनि, मकर और कुम्भ राशि के स्वामी है। इनकी दिशा पश्चिम है तो वहीं इनका तत्व वायु है। शनि एक शक्तिशाली ग्रह है जिसमें बाधा, विनाश और अवसाद की शक्ति भी है। शनि तपस्या, दीर्घायु, वृद्धावस्था, एकाग्रता-ध्यान, अनुशासन, प्रतिबंध सद्गति –दुर्गति और न्याय का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिष के […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jan 20, 2023 16:51
Share :
Shani Ka Gochar, Shani Ki Sade Sati, Shani Ke Upay, शनि की साढ़ेसाती, शनि के उपाय, Jyotish Tips, Shani Ki Dhayya

Shani Gochar: भारतीय ज्योतिष के अनुसार शनि, मकर और कुम्भ राशि के स्वामी है। इनकी दिशा पश्चिम है तो वहीं इनका तत्व वायु है। शनि एक शक्तिशाली ग्रह है जिसमें बाधा, विनाश और अवसाद की शक्ति भी है। शनि तपस्या, दीर्घायु, वृद्धावस्था, एकाग्रता-ध्यान, अनुशासन, प्रतिबंध सद्गति –दुर्गति और न्याय का प्रतिनिधित्व करता है।

ज्योतिष के अनुसार जब शनि का गोचर (Shani Gochar) चंद्र राशि के आठवीं राशि में आता है तो शनि की ढैय्या प्रारम्भ होती है। ढैय्या का अर्थ- ढाई वर्ष होता है। इस दौरान जो व्यक्ति तीर्थ यात्रा, स्नान और धर्म सम्बंधि कार्य करते है तो उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है। शनि के कुंभ राशि में इस प्रवेश से इन 5 राशियों को काफी लाभ मिलने वाला है। तो चलिए आज जानते हैं कि वो कौन-कौन सी राशियां हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः मकर संक्रान्ति पर सूर्य ने की शनि के साथ युति, इन 5 राशियों के लिए आएगी आफतों की बारिश

शनि के गोचर का इन 5 राशियों पर होगा सकारात्मक असर (Shani Gochar and remedies)

1. मेष (Mesh Rashifal in Hindi)

शनि आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आपकी अधिकतर इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। सम्पत्ति प्राप्ति की सम्भावना बन रही है। समाज में भी आपका मान बढ़ेगा। अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहें है तो बेझिजक शुरु कर सकतें है। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। प्रतिदिन “ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:” मंत्र का 11 बार जाप करें। साथ ही शमी के वृक्ष की पूजा करें।

---विज्ञापन---

2. मिथुन (Mithun Rashifal in Hindi)

शनि आपके नवें स्थान पर गोचर करेगा। चुंकि शनि ही आपका भाग्येश है और वह अपनी ही राशी में गोचर करेगा। तो शनि के इस गोचर से आपके होने वाले कामों में गती आ जाएगी। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहे है तो बड़ों की राय जरूर लें भाग्य का साथ जरूर मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करें फायदा होगा। आर्थिक पक्ष से जुड़ी समस्या हल होंगी। जो आपकी चिंता को दूर करेगा।

यह भी पढ़ें: Shani Sade Sati: बहुत जल्द इस राशि पर लगेगी शनि की साढ़ेसाती, करेंगे ये उपाय तो मिलेगा शुभ फल

अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jan 20, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें