Shani Gochar 2025: वर्ष 2025 का प्रत्येक माह खास है। हर एक महीने किसी न किसी बड़े ग्रह का राशि या नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। नवग्रहों में सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक शनि भी इस साल राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र गोचर करने वाले हैं।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 को शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। शनि का ये गोचर शुक्रवार को देर रात 9 बजकर 49 मिनट पर होगा। देवगुरु बृहस्पति को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का स्वामी ग्रह माना जाता है, जिसे 27 नक्षत्रों में 25वां स्थान प्राप्त है। चलिए जानते हैं शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन से किन तीन राशियों के जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है।
इन 3 राशियों के लिए लकी रहेगा शनि गोचर!
वृषभ राशि
शनि का ये गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहने वाला है। छात्रों को टीचर से उपहार मिल सकता है। संपत्ति खरीदने के योग दुकानदारों की कुंडली में बन रहे हैं। कोई नया काम शुरू करने के लिए ये साल शुभ है। नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में स्थान परिवर्तन का योग है। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई योजनाएं फलीभूत रहेंगी। युवाओं के रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।
ये भी पढ़ें- Surya Chandra Yuti 2025: 28 जनवरी से 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ! मकर राशि में बनेगी सूर्य-चंद्र की युति
कन्या राशि
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। जो लोग लंबे समय से किसी एक ही कंपनी में जॉब कर रहे हैं, वो जल्द नौकरी बदल सकते हैं। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है। जिन लोगों की आयु 40 से ज्यादा हो गई है, उनका स्वास्थ्य इस वर्ष सही रहने वाला है। दुकानदार या कारोबारी वर्ग वाहन व संपत्ति खरीद सकते हैं। अविवाहित जातकों की कुंडली में विवाह का योग साल 2025 में है।
धनु राशि
वृषभ और कन्या राशि के जातकों के अलावा धनु राशि के लोगों के ऊपर भी शनि गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों को शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। कोर्ट में चल रहे केस से कारोबारी वर्ग को मुक्ति मिलेगी। किसी मित्र के सहयोग से युवा वर्ग कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आने वाले समय में मोटा मुनाफा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Mangal Ast 2025: 182 दिनों तक अस्त रहेंगे मंगल, इन 3 राशियों को होगा महालाभ!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।