डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Shani Budh Yuti: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, ग्रह-नक्षत्र समय-समय पर राशि बदलते रहते हैं। ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों के गोचर से कई शुभ योग बनते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 18 सितंबर, 2023 को शनि और बुध की युति होने वाली है। दरअसल 18 सितंबर से बुध और शनि एक दूसरे के सामने भ्रमण करेंगे। यानी ये दोनों ग्रह एक दूसरे से सातवीं दृष्टि में भ्रमण करेंगे। ऐसे में शनि और बुध का यह युति योग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। इस राशि के लोगों को अचानक धन लाभ होगा। साथ ही इनकी किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं कि शनि-बुध की युति किन राशियों के भाग्यवर्धक है।
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि-बुध की युति मेष राशि वालों के लिए शुभ है। इस दौरान बेहद आर्थिक लाभ देखने को मलेगा। इसके साथ ही नौकरी-व्यापार में उन्नति और धन लाभ का योग है। इस दौरान किसी बड़े कष्ट से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही निवेश से फायदा होगा। घर-परिवार खुशहाल रहेगा। विदेश से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 17 सितंबर से राजयोग जैसा सुख भोगेंगे इन 4 राशियों के लोग, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
वृष राशि
शनि-बुध की सातवीं दृष्टि से भ्रमण करना वृष राशि के लिए बेहद अनुकूल है। इस दौरान वृष राशि के लोगों को नई नौकरी की सौगात मिल सकती है। इसके साथ ही करियर में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगेगी। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। जो कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी शुभ माना जा रहा है। इस दौरान परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। इस दौरान व्यापार में रुके हुए कार्य पूरे होंगे।
मिथुन राशि
शनि-बुध का आमने-सामने होना मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है। इस दौरान किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। बिजनेस के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। निवेश से लाभ हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर इस दौरान शनि-बुध की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि -बुध का सातवीं दृष्टि से भ्रमण करना तुला राशि वालों को बहुत बड़ा लाभ दिलाएगा। इस दौरान किस्मत के दम पर हर चीज हासिल कर सकते हैं। इस दौरान बिजनेस और रोजगार में जबरदस्त सफलता प्राप्त होगी। बिजनेस करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित होगा। अचानक धन लाभ के योग हैं। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: 17 सितंबर से राजयोग जैसा सुख भोगेंगे इन 4 राशियों के लोग, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा