---विज्ञापन---

ज्योतिष

Saturn Transit 2025: 29 मार्च से चांदी के पाये पर चलेंगे कर्मफल के स्वामी शनि, फायदे में रहेंगी ये 5 राशियां!

Saturn Transit 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि का पाया (पांव) काफी महत्व रखता है, जिसका निर्धारण शनि गोचर के समय चंद्रमा की स्थिति से होता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, 29 मार्च, 2025 को शनि गोचर के बाद शनिदेव चांदी के पाये पर चलेंगे, जिससे 5 राशियां फायदे में रहेंगी।

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 20, 2025 23:20

Saturn Transit 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्मफल के स्वामी शनि जब राशि परिवर्तन करते हैं, तभी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के साथ-साथ उनके पाये का निर्धारण हो जाता है। ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, शनिदेव के 4 पाये होते हैं: सोना, चांदी, तांबा और लोहा। पाया कर अर्थ है पांव, जिस पर शनि गोचर करते हैं। मान्यता है कि शनि का पाया उसकी स्थिति के हिसाब से शुभ-अशुभ फल देता है। शनि के पाये का निर्धारण, शनि के गोचर के समय के चंद्रमा की स्थिति के आधार पर होता है। आइए जानते हैं कि शनि के पाये कब, किस प्रकार के होते हैं, इन पायों का जातक पर क्या असर होता है और 29 मार्च, 2025 को शनि गोचर के बाद किन राशियों पर सबसे अधिक लाभकारी असर होगा।

शनि के पाये के प्रकार

  • सोने का पाया: जब शनि गोचर के समय चंद्रमा काल पुरुष कुंडली के पहले, 6ठे और 11वें भाव में रहते हैं, तब शनि सोने के पाये पर चलते हैं।
  • चांदी का पाया: जब चंद्रमा कुंडली के दूसरे, 5वें और 9वें भाव में होता है, तो इस ज्योतिषीय स्थिति में शनि चांदी के पाये पर गमन करते हैं।
  • तांबे का पाया: जब शनि गोचर के समय चंद्रदेव कुंडली के तीसरे, 7वें और 10वें भाव में होते हैं, तो तांबे के पाया की स्थिति बनती हैं।
  • लोहे का पाया: जब चंद्रमा कुंडली के चौथे, 8वें और 12वें भाव में होते हैं, तो इसे लोहे का पाया कहते हैं।

शनि के पाये का असर

  • शनि के सोने और लोहे के पाये से जातक को सुख-सुविधा पाने में मुश्किल आती है।
  • यूं तो शनि के सोने के पाये से जातक को संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन अंततः सफलता भी मिलती है।
  • शनि का लोहे के पाये पर चलना सबसे अशुभ माना गया है। शनि के लोहे के पाये से आर्थिक परेशानियां आती हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के चांदी और तांबे के पाये से जातक के घर में खुशियां आती हैं।

ये भी पढ़ें: Vivah Muhurart in March 2025: मार्च महीने में केवल 5 दिन ही बजेंगी शादी की शहनाइयां, नोट कर लें विवाह के लिए बेस्ट शुभ मुहूर्त

---विज्ञापन---

29 मार्च, 2025 को शनि गोचर

ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिवार 29 मार्च, 2025 को रात में 11 बजकर 1 मिनट पर शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। इस समय वृश्चिक लग्न का उदय हो रहा होगा और चंद्रमा लग्न से पांचवें भाव में शनि और अन्य 4 ग्रहों के साथ विराजेंगे। ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, जब शनि गोचर के समय चंद्रमा कुंडली के दूसरे, पांचवें और नवें भाव में होता है, तब शनिदेव के पास चांदी का पाया होता है।

चांदी के पाये पर शनि गोचर का राशियों पर असर

ज्योतिष शास्त्र में हमेशा से ही शनि का गोचर एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना रही है, क्योंकि इससे सभी राशियों के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जब शनि मीन राशि में गोचर करेंगे तो जातकों के जीवन में कई परिवर्तन देखने को मिल सकते है, जो कि मिश्रित यानी सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार के होंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुबातिक, चांदी के पाये पर शनि गोचर से 5 राशियों के जातकों के जीवन में अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं, ये 5 लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

शनि के चांदी के पाये पर चलने के सकारात्मक प्रभाव से वृषभ राशि के जातकों के सामाजिक और पारिवारिक संबंधों में सुधार हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बेहतर होगा। स समय जातकों को समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिल सकती है। सामाजिक कार्यों में भाग लेने से उनकी छवि निखरेगी। इस समय जातकों को अपने प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना है, विशेषकर करियर, आर्थिक स्थिति और व्यापार के क्षेत्र में। शनि के प्रभाव से वृषभ राशि के जातकों के रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। इस समय उन्हें लंबे समय से चल रही समस्याओं का समाधान मिल सकता है।

कर्क राशि

चांदी के पाये पर शनि गोचर कर्क राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए विशेष रूप से शुभ हो सकता है। जातकों की मेहनत और लगन को उचित मान्यता मिलेगी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा। इस समय उन्हें प्रमोशन और वेतन वृद्धि के अवसर मिल सकते हैं। च्च शिक्षा के क्षेत्र में यह समय बहुत ही शुभ हो सकता है। शनि के प्रभाव से विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में पुराने ऋण या बकाया राशि वसूल होने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या राशि

इस शनि गोचर से कन्या राशि के जातकों की मेहनत और लगन को उचित मान्यता मिलेगी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा। व्यवसायी जातकों के लिए यह समय लाभदायक हो सकता है। शनि के प्रभाव से व्यवसाय में स्थिरता और वृद्धि के योग बन रहे हैं। नए व्यापारिक सौदों, साझेदारी या निवेश से लाभ की संभावना है। इस समय व्यवसाय में दीर्घकालिक योजनाएं बनाना और उन्हें क्रियान्वित करना शुभ होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। इस समय उन्हें आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।

धनु राशि

शनि का मीन राशि में गोचर धनु राशि के जातकों के करियर के लिए बहुत ही शुभ हो सकता है। कर्मफल स्वामी के चांदी के पाये पर चलना काफी शुभकारी होगा। जीवन में अचानक सौभाग्य और अवसर प्राप्त हो सकते हैं। उनके प्रयासों को सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इस समय जातकों को प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी के अवसर मिल सकते हैं। इस समय कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है, जिससे कामकाज में सुगमता आएगी। दांपत्य जीवन में सहयोग और आदर प्राप्त होगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए चांदी के पाये पर शनि गोचर निवेश और बचत के मामले में यह समय बहुत ही शुभ हो सकता है। जातकों को निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। इस समय जातकों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही दिशा में प्रयास करना चाहिए। शनि के प्रभाव से मीन राशि के जातकों को आध्यात्मिक विकास के अवसर भी मिल सकते हैं। इस समय धर्म और आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 20, 2025 11:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें