Saptahik Rashifal (1 to 7 August) : आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब। दरअसल हमारे जीवन में राशि के हिसाब से दिन, महीना और साल की तरह सप्ताह का भी खास असर पड़ता है।
इस सप्ताह में गोचर ग्रह में राहु तथा मंगल ग्रह मेष राशि में शुक्र ग्रह मिथुन राशि में सूर्य कर्क राशि में बुध सिंह राशि में केतु तुला राशि में वक्री है तथा शनि मकर में और गुरु मीन में रहेंगे। पूरे सप्ताह के दौरान सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा वर्षा ऋतु है तथा सूर्य दक्षिणायन है। 5 अगस्त को मंगल ग्रह कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेगा तथा 6 अगस्त को शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेगा।
और पढ़िए – बच्चों के सामने माता-पिता को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना पड़ेगा पछताना
दरअसल कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती है और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा?
इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे? इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन। इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal: (1 to 7 August) लेकर आए हैं।
ये सप्ताह विभिन्न राशि के जातकों के लिए किस तरह का होने वाला है, आइये जानते हैं…
मेष (Aries) लग्न राशिः
मेष लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ होगा इनको विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ होने के अवसर मिलेंगे। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा पेट से संबंधित कोई विकार हो सकता है। प्यार रोमांस में सफलता नहीं मिलेगी । स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा । जातक का मन अशांत रहेगा तोता बाहर की यात्रा का भी योग बन सकता है।
वृष (Taurus) लग्न राशिः
वृष लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तो लाभ होगा इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होगा। शत्रु परास्त होंगे तथा पुरानी सरकारी संस्था में नौकरी अथवा व्यवसाय का अवसर मिलेगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में भी कोई समस्या नहीं होगी तथा जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मिथुन (Gemini) लग्न राशिः
मिथुन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय कोई अधिक अच्छा नहीं चलेगा सामान्य चलेगा। जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से सप्ताह के अंत में लाभ होने के अवसर मिले। जातक को ज्यादा रोमांस में सुविधा नहीं मिलेगी तथा संतान को भी प्रतियोगी की परीक्षा में निराशा का सामना करना पड़ेगा। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कर्क (Cancer) लग्न राशिः
कर्क लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा व्यापार और व्यवसाय में अनेक तरह की समस्याएं आएंगी बाधाएं होंगी इनको विनियोग प्रथा प्रतिभूतियों से लाभ हो सकता है लेकिन साझेदारी व्यवसाय से लाभ नहीं होगा तथा मुनाफा की की जगह हानि का सामना करना पड़ेगा। संतान को भर्ती की परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार वह रोमांस में भी कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
सिंह (Leo) लग्न राशिः
सिंह लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय ही अच्छा चलेगा तथा लाभ होगा । विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होने के अवसर बढ़ेंगे जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी सफलता मिलेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या (Virgo) लग्न राशिः
कन्या लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय ठीक चलेगा तथा लाभ होने लेकिन साझेदारी व्यवसाय में लाभ की जगह हानि हो सकती है। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी विपरीत परिणाम का सामना करना पड़ेगा। प्यार तथा रोमांस में भी सफलता नहीं मिलेगी जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
तुला (Libra) लग्न राशिः
तुला लग्न वाले जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय से अधिक लाभ नहीं होगा जब की विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ नहीं होगा। इन जातकों को घाटा उठाना पड़ेगा धोखा भी हो सकता है प्यार तथा रोमांस में भी बाधा रहेगी तथा जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio) लग्न राशिः
वृश्चिक लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय बहुत अधिक अच्छा नहीं चलेगा सामान्य व्यापार चलता रहेगा तो सामान्य लाभ होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ हो सकता है। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में अधिक समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
धनु (Sagittarius) लग्न राशिः
धनु लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा कैसा है अच्छा चलेगा सदा लाभ होगा। इन जातकों को विनियोग प्रतिभूतियों से लाभ के स्थान पर हानि का सामना करना पड़ेगा। जातक की संतान को प्रतियोगी की परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी बाधा बनी रहेगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
मकर (Capricorn) लग्न राशिः
मकर लग्न वाले जातकों का व्यापार व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा लाभ की जगह नुकसान होने की संभावना रहेगी। जातक को जो सेवा में है दूसरे स्थान तक जाना पड़ सकता है। जातक को यात्रा के दौरान चोट चोट लगने का भय बना रहेगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।
कुम्भ (Aquarius) लग्न राशिः
कुंभ लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय ही अच्छा चलेगा लाभ की प्राप्ति होगी। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में कोई वादा नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । जातक के भाइयों में आपस में मनमुटाव होगा।
और पढ़िए – रविवार को इन उपायों से चुटकियों में पूरे होंगे आपके सारे काम, पैसों की भी नहीं रहेगी कमी
मीन (Pisces) लग्न राशिः
मीन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ की जगह हानि हो सकती है तथा धन संपदा कम हो सकती है। प्यार तथा रोमांस में अधिक सफलता नहीं मिलेगी तथा जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । थोड़ी दूरी की यात्रा का योग बनेगा।
और पढ़िए – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें