---विज्ञापन---

रणबीर-आलिया के लिए लकी रहेगी उनकी बेटी राहा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी

Raha Future: गत वर्ष बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी पहली संतान राहा का घर में स्वागत किया। अपनी बेटी के जन्म की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा कि “और अब हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर के लिए: हमारी बच्ची आ गई है … और वह एक जादुई […]

Edited By : Sunil Sharma | Jan 12, 2023 09:11
Share :
Raha Future, ank jyotish, numerology tips, alia bhatt, ranbir kapoor

Raha Future: गत वर्ष बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी पहली संतान राहा का घर में स्वागत किया। अपनी बेटी के जन्म की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा कि “और अब हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर के लिए: हमारी बच्ची आ गई है … और वह एक जादुई लड़की है।”

यह भी पढ़ें: आज शाम करें ये एक उपाय, रातोंरात बदल जाएगा भाग्य

---विज्ञापन---

6 है राहा का मूलांक (Raha Future)

हालांकि राहा अभी एक वर्ष की भी नहीं हुई है लेकिन रणबीर और आलिया के फैन्स उसका भविष्य जानने के लिए उत्सुक हो उठे हैं। इस संबंध में कई प्रख्यात ज्योतिषियों ने भी अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है। अंक ज्योतिषी नवनिधी बाधवा के अनुसार राहा अपने माता-पिता और उनके कॅरियर के लिए बहुत लकी रहने वाली है। अंक ज्योतिष के अनुसार राहा का मूलांक 6 है जो अपने आप में एक जबरदस्त अंक है।

अंक ज्योतिष में 6 के अंक का स्वामी शुक्र को माना गया है। यह अंक घर में धन और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि राहा अपने जीवन में हर वह चीज हासिल कर लेगी, जिसे पाने के लिए दूसरे लोग केवल सपने ही देखते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः 2023 Rashifal: आने वाले वर्ष में ये 3 राशियां खरीदेंगी खुद की प्रोपर्टी और कार, जानिए आपके भाग्य में क्या लिखा है

अपने माता-पिता के लिए भी लकी रहेगी राहा

अंक ज्योतिष के अनुसार राहा अपनी बुद्धिमता और समझदारी के बल पर काफी तरक्की करेगी। राहा के अंक संकेत कर रहे हैं कि उनका भविष्य उज्ज्वल है। राहा अपने जीवन के प्रति व्यावहारिक होगी और सोचने के बजाय करने में विश्वास करेगी। हालांकि यह कभी-कभी उसे उस स्थिति में डाल सकता है जिसे वह पछतावा करती है, कार्रवाई करना हमेशा कुछ नहीं करने से बेहतर होता है।

ज्योतिषियों के अनुासर राहा बॉलीवुड में कदम रख सकती है और कामयाबी भी हासिल करेगी। हालांकि राहा का आना रणबीर कपूर के लिए भी लकी रहेगा। जल्दी ही रणबीर को अपने कॅरियर में कोई बहुत बड़ा ब्रेक मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jan 12, 2023 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें