---विज्ञापन---

ज्योतिष

9 अगस्त रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार कर लें ये काम, चमक जाएगी किस्मत

Rakshabandhan 2025: भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त को पड़ रहा है। यह सावन माह की पूर्णिमा को पड़ता है। माना जाता है कि इस दिन अगर राशि के अनुसार उपायों को किया जाए तो व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है। आइए जानते हैं कि इस दिन राशि के अनुसार किन कामों को किया जा सकता है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Aug 5, 2025 15:54
Rakshabandhan 2025
Credit- news 24 gfx

Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का पर्व विशेष शुभ योगों के साथ आ रहा है, क्योंकि इस दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन राशि के हिसाब से कुछ सरल और प्रभावी उपाय करने से न केवल जीवन में सुख-समृद्धि आती है, बल्कि भाग्य भी चमकता है। आइए जानते हैं कि इस दिन राशि के अनुसार किन कार्यों को किया जाना चाहिए?

मेष राशि

मेष राशि वालों को सुबह स्नान के बाद हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें और लाल चंदन की माला से ‘ॐ हं हनुमते नमः’ का 108 बार जाप करें।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए यह दिन आर्थिक स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। मां लक्ष्मी को सफेद फूल और 5 कौड़ियां हल्दी में लपेटकर अर्पित करें। इसके बाद शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का 21 बार जाप करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले गणेश जी को 21 दूर्वा चढ़ाएं और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का 108 बार जाप करें। इसके साथ ही, किसी गरीब को हरी मूंग या हरे कपड़े का दान करें।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन जरूरी है। रक्षाबंधन के दिन चंद्रमा को दूध और चावल का अर्घ्य दें और ‘ॐ सों सोमाय नमः’ का 11 बार जाप करें। इसके अतिरिक्त, शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें और ‘ॐ घृणिः सूर्याय नमः’ का 11 बार जाप करें। इसके साथ ही, किसी गरीब को गेहूं और गुड़ का दान करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं और दुर्गा सप्तशती के 9वें अध्याय का पाठ करें।

तुला राशि

तुला राशि वाले मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें और ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ का 21 बार जाप करें। इसके साथ ही, शनि मंदिर में काले तिल दान करें और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का 108 बार जाप करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले हनुमान जी को लाल फूल और सिंदूर चढ़ाएं और ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ का 108 बार जाप करें।

धनु राशि

धनु राशि वाले गुरु मंदिर या पीपल के पेड़ के पास पीली मिठाई चढ़ाएं और ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ का 21 बार जाप करें। इसके साथ ही, किसी जरूरतमंद को चने की दाल और हल्दी दान करें।

मकर राशि

मकर राशि वाले शनि मंदिर में काले कपड़े और सरसों के तेल का दान करें और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का 108 बार जाप करें। इसके बाद किसी जरूरतमंद को काले जूते या छाता दान करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले शनि मंदिर में नीले फूल चढ़ाएं और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का 21 बार जाप करें। इसके साथ ही किसी जरूरतमंद को काले तिल या उड़द की दाल दान करें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए विष्णु मंदिर में पीले फूल और तुलसी चढ़ाएं और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 108 बार जाप करें। इसके अतिरिक्त, किसी जरूरतमंद को पीले कपड़े या केसर दान करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- भाई की राशि के अनुसार रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये काम, खुल जाएगी किस्मत

First published on: Aug 05, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें