Rahu Gochar 2025: नवग्रहों में से एक राहु को शास्त्रों में विशेष स्थान प्राप्त है, जिसे रहस्य और अप्रत्याशित घटनाओं का कारक माना जाता है। कुंडली में राहु के सही स्थान व स्थिति में विराजमान होने से साधक को शुभ फल मिलते हैं, जबकि राहु की खराब स्थिति में जातक को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 मार्च 2025 को शाम में 6 बजकर 50 मिनट पर राहु उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में से निकलकर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ पद में गोचर करेंगे, जहां पर वह 18 मई 2025 को दोपहर 4 बजकर 30 मिनट तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं इस बार राहु के गोचर करने से 12 में से किन 3 राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होने के योग हैं।
राहु चमकाएंगे इन 3 राशियों का भाग्य!
सिंह राशि
सिंह को राहु की प्रिय राशि माना जाता है, जिसके ऊपर राहु की कृपा सदैव बनी रहती है। 16 मार्च को राहु के गोचर करने से सिंह राशि के जातकों को खास फायदा होगा। धीरे-धीरे कारोबारियों के अटके काम पूरे हो जाएंगे। दुकानदार अपने पिता के नाम पर मकान खरीदने का फैसला कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक मन लगाकर काम करेंगे, तो बॉस उनके काम की तारीफ कर सकते हैं। विवाहित कपल के प्रेम संबंध में चल रही परेशानियां दूर होंगी और रिश्ते में मजबूती आएगी।
ये भी पढ़ें- Saturn Transit 2025: मार्च में इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, शनि की असीम कृपा से बढ़ेगा बैंक बैलेंस!
वृश्चिक राशि
राहु के मार्च में गोचर करने से वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ होगा। लंबे समय से यदि कोई केस कोर्ट में अटका हुआ है, तो उसमें सफलता मिल सकती है। बिजनेसमैन धन संबंधी मामलों में सोच-समझकर फैसले लेंगे, तो उन्हें उसमें सफलता जरूर मिलेगी। छात्र वर्ग करियर में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। उम्रदराज जातकों की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग उनके काम की सराहना करेंगे। इसके अलावा सेहत भी सही रहेगी। मैरिड कपल के बीच चल रही छोटी-मोटी परेशानियां दूर होंगी।
धनु राशि
सिंह और वृश्चिक के अलावा धनु राशि के जातकों के ऊपर भी राहु गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा। बेरोजगार जातक यदि किसी परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना है। छात्रों की मेहनत रंग लाएगी। परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस बार अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा जातक यदि जॉब बदलने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए ये समय शुभ है। उम्रदराज जातकों को सेहत का साथ मिलेगा। कपल की धार्मिक यात्रा अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: चंद्र की कृपा से 3 राशियों को मिलेगा सोलमेट, वैलेंटाइन डे से पहले 1 का टूटेगा रिश्ता!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।