डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Puja Temple Vastu: सनातन धर्म में विश्वास रखने वाला हर कोई अपने घर में पूजा के लिए एक स्थान जरूर सुनिश्चित करता है। घर के पूजा स्थल पर नियमित रूप से लोग पूजा-अर्चना करते हैं। सनातन धर्म-ग्रंथों में मंदिर से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करना हर आस्तिक इंसान के लिए जरूरी होता है। कहते हैं कि इन नियमों का पालन करने से ना सिर्फ देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है जिससे दरिद्रता भी दूर हो जाती है। आइए जानते हैं सुख-समृद्धि के लिए खास नियम।
कब साफ करें पूजा मंदिर
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, घर में स्थापित पूजा मंदिर की साफ-सफाई शनिवार के दिन जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन मंदिर की सफाई करने से घर में फैली दरिद्रता दूर हो जाती है। साथ ही पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है।
यह भी पढ़ें: घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें ये 1 चीज, जल्द बन जाएंगे धनवान!
दीपक की सफाई
पूजा घर में रोजाना जलाए जाने वाले दीपक की रोजाना साफ-सफाई करनी चाहिए। इसके साथ ही शनिवार के दिन मंदिर की साफ-सफाई के बाद पूजा-स्थान पर गंगाजल का छिड़काव जरूर करें। ऐसे करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
इस दिन ना करें मंदिर की सफाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार और एकादशी के दिन घर के पूजा-मंदिर की साफ-सफाई ना करें। मान्यता है कि इस दिन पूजा-मंदिर की सफाई करने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं। साथ ही देवी-देवताओं की नाराजगी से घर-परिवार अशांत रहता है। ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखें। साथ ही ध्यान रखें कि रात के समय घर के पूजा मंदिर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद शुरू हो जाएंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन, मार्गी बुध से होगा अकूत धन लाभ