Numerology: न्यूमरोलॉजी में अंकों के जरिए हम लाइफ के कई पहलुओं के बारे में जान सकते हैं। आपकी जन्म तारीख से निकलने वाला मूलांक आपके नेचर, डेस्टिनी और फ्यूचर को बता सकता है। मूलांक वह नंबर है जो जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर मिलता है। जैसे, अगर आपकी जन्म तारीख 16 है, तो इसके अंकों का योग 1+6=7 होगा। यानी आपका मूलांक 7 होगा।
7 मई 2025 को वैशाख शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है और यह दिन बुधवार रहने वाला है। न्यूमरोलॉजी में दिन, तिथि और ग्रहों का प्रभाव मूलांक के साथ मिलकर शुभ या अशुभ फल देता है। इस दिन बुध ग्रह का असर रहेगा, जो दिमाग, बातचीत और कारोबार से जुड़ा है।
7 मई 2025 के अंकों का योग (7+5+2+0+2+5= 21 और 21 के अंकों का योग (2+1= 3) अंक (3) होगा। अंक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं। बृहस्पति नॉलेज, क्रिएटिविटी और पॉजिटिविटी का प्रतीक हैं। यह दिन बुधवार होने के कारण बुध ग्रह को समर्पित है, जो दिमाग, बातचीत और कारोबार से जुड़ा है। इसके साथ ही, वैशाख महीने का धार्मिक महत्व इस दिन को और खास बनाता है। आइए जानते हैं कि यह दिन किन मूलांक वालों के लिए अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं कि यह दिन किन मूलांक वालों के लिए अच्छा रहेगा।
मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 को जन्मे लोग)
मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। जो लीडरशिप और कॉन्फिडेंस के प्रतीक हैं। 7 मई 2025 का दिन मूलांक 1 वालों के लिए अच्छा रहेगा। इस दिन नौकरी करने वालों को ऑफिस में तारीफ मिल सकती है। कारोबारियों को नई डील्स या इनवेस्टमेंट के मौके मिल सकते हैं।
नई स्कीम्स शुरू करने के लिए भी दिन अच्छा है। बस जल्दबाजी से बचें। दरअसल बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित होता है। वहीं, 7 मई 2025 के मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं। ऐसे में बुध और बृहस्पति ग्रह मिलकर मूलांक 1 वाले लोगों की बातचीत और दिमाग को बूस्ट करेंगे, इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
उपाय- सूर्य को जल चढ़ाएं और लाल चंदन का तिलक लगाएं।
मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 को जन्मे लोग)
मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा है। वहीं इस दिन के अंक 3 के स्वामी गुरु हैं। 7 मई 2025 को यह दिन इनके लिए सामान्य रहेगा, लेकिन पर्सनल लाइफ में कुछ अच्छे पल मिल सकते हैं। रिलेशनशिप्स में समझदारी बढ़ेगी, और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। करियर में स्थिरता रहेगी, लेकिन बड़े रिस्क लेने से बचें।
उपाय- चंद्रमा को दूध अर्पित करें और सफेद कपड़ा दान करें।
मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 को जन्मे लोग)
मूलांक 3 वाले लोग बृहस्पति के असर में होते हैं, जो नॉलेज और क्रिएटिविटी का प्रतीक है। 7 मई 2025 को यह दिन खास तौर पर शुभ रहेगा क्योंकि दिन का मूलांक भी 3 ही है। इस कारण इस मूलांक वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सक्सेस मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को नया प्रोजेक्ट या रिस्पॉन्सिबिलिटी मिल सकती है। राइटिंग, आर्ट या डिजाइन जैसे क्रिएटिव काम करने वालों को रिकग्निशन मिलेगी।
उपाय- गुरुवार को पीले कपड़े दान करें और केले का भोग लगाएं।
मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वाले लोग राहु के असर में होते हैं, जो इनोवेशन और चेंज का प्रतीक है। 7 मई 2025 को यह दिन इनके लिए मिला-जुला रहेगा। टेक्नोलॉजी या रिसर्च से जुड़े लोग नए आइडियाज पर काम कर सकते हैं, लेकिन रिजल्ट्स में वक्त लगेगा। पर्सनल लाइफ में धैर्य रखने की जरूरत है।
उपाय- नीला कपड़ा दान करें।
मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वाले लोग बुध के असर में होते हैं। 7 मई 2025 उनके लिए सुपर शुभ रहेगा। दिन बुधवार होने से बुध ग्रह का असर आपकी बातचीत, कारोबार और ट्रैवल को बढ़ाएगा। कारोबारियों को प्रॉफिट हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई रिस्पॉन्सिबिलिटी मिलने के चांस हैं। ट्रैवल के लिए भी दिन अच्छा है।
उपाय- बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।
मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वाले लोग केतु के असर में होते हैं, जो स्पिरिचुअलिटी और डीप थिंकिंग का प्रतीक है। 7 मई 2025 को यह दिन स्पिरिचुअल और सोशल कामों के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी सोशल एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं, जिससे आपका रेप्युटेशन बढ़ेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों को को-वर्कर्स का सपोर्ट मिलेगा।
उपाय-दुर्गा मंदिर में नारियल चढ़ाएं।
मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 को जन्मे लोग)
मूलांक 8 वाले लोग शनि के असर में होते हैं, जो मेहनत और डिसिप्लिन का प्रतीक है। 7 मई 2025 को यह दिन इनके लिए सामान्य रहेगा। लॉन्ग-टर्म प्रोजेक्ट्स में प्रोग्रेस होगी, लेकिन तुरंत रिजल्ट्स की उम्मीद न करें। फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए दिन अच्छा है।
उपाय- शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं और काले तिल दान करें।
मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वाले लोग मंगल के असर में होते हैं, जो हिम्मत और एनर्जी का प्रतीक है। 7 मई 2025 को यह दिन करियर और पर्सनल लाइफ में अच्छा रहेगा। ऑफिस में नए मौके मिल सकते हैं। कारोबारियों को बड़ा ऑर्डर या पार्टनरशिप मिल सकती है। गुस्सा और जल्दबाजी से बचें।
उपाय- हनुमान चालीसा पढ़ें और गुड़ दान करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम होने वाला है स्टार्ट, मायावी राहु पर गुरु की नौवीं दृष्टि से होगा लाभ