---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: छप्परफाड़ लाभ कमाएंगे इन तारीखों में जन्मे लोग, 3 जून को होगा फायदा ही फायदा

Numerology: 3 जून 2025 के अंकों का योग 9 है। अंकज्योतिष में अंक 9 मंगल का नंबर होता है। इसके साथ ही आज का दिन भी मंगल है। इस कारण मंगल की डबल एनर्जी सभी मूलांक के लोगों को प्रभावित करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज का दिन किन मूलांक वालों के लिए शानदार रहेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Jun 3, 2025 02:46
numerology
अंकज्योतिष भविष्यफल pic credit- freepik

Numerology: 3 जून 2025, मंगलवार, का दिन अंक ज्योतिष के हिसाब से कुछ मूलांक वालों के लिए बेहद खास और जोश से भरा रहेगा। इस दिन अंकों का योग 9 (3 + 6 + 2 + 0 + 2 + 5 = 18, फिर 1 + 8 = 9) है। अंक 9 के स्वामी मंगल हैं, जो हिम्मत, जोश और तेजी से काम करने का प्रतीक हैं। मंगलवार होने की वजह से मंगल की डबल एनर्जी इस दिन को डायनामिक और गोल्स हासिल करने के लिए शानदार बनाएगी। यह दिन उनके लिए खास है जो अपने करियर, रिलेशनशिप्स, या पर्सनल ग्रोथ में बड़े कदम उठाना चाहते हैं। आइए जानें कि 3 जून 2025 का दिन सभी 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। मंगल की डबल एनर्जी आपके लीडरशिप स्किल्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। वर्कप्लेस पर आपके आइडियाज और प्लान्स सबका ध्यान खींचेंगे। नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने या बड़े गोल्स सेट करने के लिए दिन शानदार है। रिलेशनशिप्स में इमोशन्स को खुलकर शेयर करें, लेकिन अहंकार से बचें। सिरदर्द या थकान हो सकती है। अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाएं और जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।

---विज्ञापन---

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। मंगल की ऊर्जा आपके इमोशन्स को बैलेंस करेगी और आत्मविश्वास बढ़ाएगी। परिवार या प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए दिन परफेक्ट है। वर्क में धीमी लेकिन पक्की प्रोग्रेस होगी। रिलेशनशिप्स में सॉफ्ट और क्लियर कम्युनिकेशन रखें। स्ट्रेस और नींद की कमी से बचें। मेडिटेशन या शांत समय बिताकर मानसिक शांति बनाए रखें।

मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 3 के स्वामी गुरु हैं। मंगल की ऊर्जा आपके क्रिएटिव और दिमागी पावर को सुपरचार्ज करेगी। पढ़ाई, राइटिंग, या प्रेजेंटेशन के लिए दिन धमाकेदार है। आपकी सलाह को लोग गंभीरता से लेंगे। रिलेशनशिप्स में पैशन को बैलेंस रखें, अति भावुकता से बचें। डाइजेशन प्रॉब्लम्स या मूड स्विंग्स हो सकता है। अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए समय निकालें।

---विज्ञापन---

मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। मंगल की डायनामिक एनर्जी आपके इनोवेटिव आइडियाज को पंख देगी। टेक्निकल वर्क, रिसर्च, या अनोखे प्लान्स के लिए दिन फेवरेबल है। रिलेशनशिप्स में पेशेंस जरूरी है, क्योंकि इमोशन्स हाई हो सकते हैं। नींद की कमी या एनर्जी ड्रेन से सावधान रहें। अनुशासित रहकर अपने गोल्स पर फोकस करें।

मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं। मंगल की ऊर्जा आपके कम्युनिकेशन स्किल्स को और तीव्र करेगी। बिजनेस डील्स, ट्रैवल, या नेटवर्किंग के लिए दिन जबरदस्त है। नए कॉन्टैक्ट्स से ढेर सारे मौके मिलेंगे। लव लाइफ में एक्साइटमेंट रहेगा, लेकिन ओवरथिंकिंग से बचें। नर्वसनेस या माइनर पेट की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। बातचीत में स्पष्टता और कॉन्फिडेंस बनाए रखें।

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं। मंगल की ऊर्जा आपके क्रिएटिव और सोशल साइड को हाईलाइट करेगी। आर्ट, डिज़ाइन, या सोशल गैदरिंग्स के लिए दिन शुभ है। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम हैप्पी रहेगा। लव लाइफ में हार्मनी बनाए रखें। स्किन डिजीज या थकान हो सकती है। अपनी क्रिएटिविटी को खुलकर जाहिर करें।

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। मंगल की डायनामिक एनर्जी आपके इंट्यूशन को पीक पर ले जाएगी। मेडिटेशन, रिसर्च, या सेल्फ-रिफ्लेक्शन के लिए दिन शानदार है। क्रिएटिव वर्क में गहरी प्रोग्रेस होगी। रिलेशनशिप्स में इमोशनल कनेक्शन को और गहरा करें। सिरदर्द या मेंटल स्ट्रेस से बचें। शांत माहौल में समय बिताएं और अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करें।

मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। मंगल की ऊर्जा आपके लॉन्ग-टर्म गोल्स को तेजी देगी। इनवेस्टमेंट, करियर ग्रोथ, या स्ट्रैटेजिक प्लानिंग के लिए दिन जबरदस्त है। रिलेशनशिप्स में इमोशन्स को बैलेंस रखें, जल्दबाजी से बचें। जोड़ों का दर्द या तनाव हो सकता है। लॉन्गटर्म प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दें और धैर्य रखें।

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। मंगल की ट्रिपल एनर्जी आपके जोश और हिम्मत को चरम पर ले जाएगी। कॉम्पिटिशन, लीडरशिप, या फिजिकल एक्टिविटी के लिए दिन धमाकेदार है। आपका उत्साह दूसरों को इन्स्पायर करेगा। रिलेशनशिप्स में ओवर रिएक्शन से बचें। माइनर इंजरी या स्ट्रेस से सावधान रहें। अपनी एनर्जी को रचनात्मक और पॉजिटिव कामों में लगाएं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंकज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: 3 जून को चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, जानें आज का राशिफल और उपाय

First published on: Jun 03, 2025 02:46 AM

संबंधित खबरें