---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: किसी का भी मूड 5 Second में खराब कर देते हैं इन जन्मतिथि वाले लोग, मिलना चाहिए Award!

Numerology: अंक शास्त्र में कुछ तारीख में जन्मे लोगों को मूड खराब करने के लिए माना जाता है। आइए जानते हैं वो जन्मतिथि कौन सी हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Jan 15, 2025 16:31
Numerology People with these birth dates spoil anyone mood in 5 seconds should get an award
मूड खराब करने वाले लोगों की जन्मतिथि कौन सी होती है?

Numerology: आपने अपने आसपास ऐसे लोग देखे होंगे जो किसी का भी मूड चंद सेकंड में खराब कर सकते हैं। अच्छे खासे माहौल या व्यक्ति के मूड को एक शब्द बोलकर खराब कर देते हैं। एक या दो बार नहीं बल्कि हजारों बार वो इस तरह की हरकत करते हैं या कहें कि ऐसे लोगों का स्वभाव ही लोगों का मूड खराब करना होता है। ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग राशि और उनके स्वभाव के बारे में बताया जाता है। ठीक वैसे ही अंक शास्त्र में भी 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के बारे में जानकारी दी जाती है।

किस तारीख में जन्मे लोगों का स्वभाव, गुण का व्यक्तित्व कैसा होता है? इसके बारे में अंक ज्योतिष के माध्यम से जानकारी दी जाती है। आज हम आपको वो तारीख बताने जा रहे हैं जिस दिन जन्म लेने वाले लोग दूसरा का मूड कुछ सेकंड में खराब कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

मूड खराब करने में नंबर 1 हैं ये DOB वाले लोग!

  • 1 तारीख
  • 4 तारीख
  • 7 तारीख
  • 9 तारीख
  • 13 तारीख
  • 18 तारीख
  • 22 तारीख
  • 27 तारीख
  • 29 तारीख
  • 31 तारीख

दिल के होते हैं साफ

भले ही इन जन्मतिथि के लोगों को मूड खराब करने के लिए नंबर वन का दर्जा दिया जाता है लेकिन दिल के बहुत साफ होते हैं। घूमा-फिराकर बात करना पसंद नहीं करते हैं। अपने समय के साथ-साथ दूसरे के समय का भी खास ख्याल रखते हैं। सच बोलना और सच सुनना पसंद करते हैं। मक्खन लगाने वालों से दूर रहना पसंद करते हैं। सरल भाषा में कहें चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आते हैं।

सच बोलना बनाती है बुरा

कुछ भी बोल देना या बिना सोचे समझे बोल देने की आदत इन्हें लोगों के बीच बुरा बना देती है। ये सोचते नहीं है कि सामने वाला क्या सोचेगा जो सच होता है साफ बोल देते हैं। झूठ-फरेब करना भी पसंद नहीं करते हैं। अगर आपके भी आसपास इस जन्मतिथि के लोग हैं तो उन्हें समझने की कोशिश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- जल्दी प्यार में नहीं पड़ते इन 3 राशियों के लड़के और लड़कियां! 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 15, 2025 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें