---विज्ञापन---

Navpancham Yoga: सूर्य-मंगल की शुभ दृष्टि से चमकी 3 राशियों की किस्मत, नवपंचम योग से दूर होंगे धन संकट!

Navpancham Yoga: 27 नवंबर, 2024 को ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल की खगोलीय स्थिति से शुभ नवपंचम योग का निर्माण हुआ है, जिससे 3 राशियों की चमकने की प्रबल संभावना है। आइए जानते हैं ये 3 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं और इन राशियों के जातकों के जीवन पर क्या सकारात्मक असर होंगे?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 28, 2024 09:35
Share :
surya-mangal-navpancham-yoga

Navpancham Yoga: राशिचक्र में अपनी गोचर अवस्था के दौरान सभी ग्रह युति, योग और संयोग बनाते हैं, जो शुभ और अशुभ दोनों होते हैं। 27 नवंबर, 2024 को वैदिक ज्योतिष के दो सबसे शक्तिशाली और बेहद प्रभावशाली ग्रह सूर्य और मंगल ने नवपंचम योग बनाया है। ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, जब कोई दो ग्रह काल पुरुष कुंडली में 9वें और 5वें भाव में होते हैं, तब नवपंचम योग बना है।

नवपंचम योग का राशियों पर असर

नवपंचम योग को एक बहुत शक्तिशाली शुभ योग माना गया है। जब सूर्य और मंगल यह योग बनाते हैं, तो यह योग जातक को ऊर्जा, साहस और नेतृत्व क्षमता प्रदान करता है। 27 नवंबर को बने इस योग के शुभ प्रभाव से 3 राशियों की किस्मत का सितारा बुलंदियों पर होने की प्रबल संभावना है। आइए जानते हैं, ये 3 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Varaha Purana: टॉयलेट जाने के बाद नहाना क्यों जरूरी, क्या है पीछे का विज्ञान और धर्म? वराह पुराण से जानें चौंकाने वाले रहस्य

मेष राशि

मेष राशि के जातक सूर्य और मंगल के नवपंचम योग के असर से अधिक ऊर्जावान बनेंगे। इस योग के प्रभाव से साहसी और निर्णायक बनेंगे। धन लाभ के नए अवसर खुलने से इनकम में इजाफा होगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। कार्यभार बढ़ने के साथ-साथ आमदनी भी डबल होगी। धन संकट दूर होंगे। नए ग्राहकों से संपर्क स्थापित होने से व्यापार में वृद्धि होगी। लाभ का प्रवाह तेज होगा। उद्योग-धंधों में निवेश लाभदायक रहेगा। बाजार में आपकी पकड़ मजबूत होगी।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सूर्य मंगल के नवपंचम योग के प्रभाव से आप अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ेंगे। आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप अपनी प्रतिभा और कौशल के बल पर धन अर्जित करेंगे। नौकरी में वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। व्यापार में भी वृद्धि होगी। कोई नई डील हो सकती है, जिससे लाभ में बढ़ोतरी होगी। नए ग्राहक मिलने से खुदरा कारोबार में भी वृद्धि होगी।

धनु राशि

धनु राशि के जातक इस दौरान बेहद आत्मविश्वास और जोश से जीवन आगे बढ़ेंगे। धन लाभ के नए अवसर खुलेंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी। नौकरी, जॉब और ऑफिस के काम: कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा जातकों की प्रतिभा को प्रशंसा और मान्यता मिलेगी। प्रमोशन के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। व्यापार में विस्तार होगा। कारोबारी यात्राएं लाभदायक रहेंगी, उद्योग-धंधों में निवेश लाभदायक रहेगा।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Nov 28, 2024 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें