Chandra Gochar 2025: कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा का शास्त्रों में खास महत्व है, जो मन, माता, बांयी आंख, छाती और मनोबल आदि के कारक ग्रह हैं। चंद्र एक ऐसा ग्रह है, जो सबसे जल्दी गोचर करता है। इसलिए चंद्र गोचर का सबसे अधिक प्रभाव राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 12 फरवरी 2025 को चंद्र देव सिंह राशि में कदम रखेंगे। 12 फरवरी यानी आज शाम 7 बजकर 35 मिनट पर चंद्र का ये गोचर होगा, जिसका प्रभाव कुछ दिनों तक 12 राशियों के ऊपर रहेगा। पंचांग की मदद से आज हम आपको उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के लिए चंद्र का आज गोचर करना शुभ रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए चंद्र गोचर अत्यंत शुभ रहेगा। लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। बचपन के किसी दोस्त से अविवाहित जातकों की शादी तय हो सकती है। जिन लोगों की दुकान है या जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको पुराने निवेश से धन लाभ होगा। लोहे के सामान का काम कर रहे जातक जल्द ही कार या संपत्ति खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Numerology: किस साल शादी करना रहेगा शुभ? मूलांक से ऐसे लगाएं पता
कर्क राशि
जो जातक अपने पार्टनर से दूर हैं, उनकी जल्द ही सोलमेट से मुलाकात होगी और आप उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे। सिंगल लोगों के लिए किसी बड़े घर से शादी का रिश्ता आ सकता है। उम्रदराज जातकों की सेहत फरवरी माह खत्म होने से पहले सामान्य रहेगी। दुकानदार, कारोबारी और नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।
मीन राशि
कपल के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी और रिश्ते में मजबूती आएगी। नए रिश्ते में जुड़ने के लिए ये समय सिंगल लोगों के लिए अनुकूल है। परिवारवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातक ऑफिस के दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। आर्थिक स्थिति और सेहत फरवरी माह में मीन राशि के जातकों की सही रहेगी।
ये भी पढ़ें- Mercury Transit: बुध गोचर से 3 राशियों को रहना होगा सावधान, खराब सेहत के साथ पैसों की कमी का करना पड़ेगा सामना!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।