Budh Gochar 2025: 30 अगस्त 2025 की दोपहर 4 बजकर 48 मिनट पर बुध देव ने सिंह राशि में गोचर किया है। करीब 397 दिन बाद बुध देव ने सिंह राशि में कदम रखा है। इससे पहले 19 जुलाई की रात 8 बजकर 48 मिनट पर बुध देव ने सिंह राशि में गोचर किया था। अब 15 सितंबर 2025 की सुबह 11 बजकर 10 मिनट तक बुध देव सिंह राशि में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, उनकी वाणी में नरमी रहती है। तर्क शक्ति में इजाफा होता है और हर काम में भाग्य का साथ मिलता है। इसके अलावा बुआ और बेटी से रिश्ता मजबूत रहता है। वहीं, अगर ये लोग खुद का व्यापार करते हैं तो इन्हें सफलता जरूर मिलती है। चलिए जानते हैं किन-किन राशियों के लिए बुध का ये गोचर कई मायनों में खास रहने वाला है।
मिथुन राशि
बुध का ये गोचर मिथुन राशिवालों के जीवन को प्रभावित करेगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आपके घर में खुशियों का वास होगा। साथ ही मानसिक शांति मिलेगी। वहीं, जिन्होंने अभी तक खुद का घर नहीं खरीदा है, उन्हें भवन का सुख मिलेगा। जिन लोगों का अपनी मां से रिश्ता सही नहीं है, उनके संबंधों में सुधार होगा। इसके अलावा बुध गोचर के दौरान मिथुन राशिवालों को वाहन का सुख भी मिल सकता है।
तुला राशि
मिथुन के अलावा तुला राशिवालों के लिए भी बुध का ये गोचर खुशियां लेकर आया है। यदि आप किसी बात को लेकर परेशान हैं तो उसका हल निकलेगा। विवाहित जातक घरवालों से बात करेंगे और रिश्तों को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। भाग्य के मजबूत होने से कारोबारियों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही खुद के वाहन का सपना बुध गोचर के दौरान सच हो सकता है।
वृश्चिक राशि
ग्रहों के राजकुमार बुध की कृपा से वृश्चिक राशिवालों का भाग्य मजबूत होगा। नौकरीपेशा जातकों को नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है। वहीं, जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें जमीन के सौदे से लाभ होगा। घर में विवाद चल रहे हैं तो उनका हल निकलेगा। यदि आप सिंगल हैं तो जल्द आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा। जमीन का कोई सौदा अटका है तो वो पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Video: 15 सितंबर के बाद इस राशिवालों को होगा लाभ, सूर्य-बुध और मंगल गोचर का पड़ेगा शुभ प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।