शुक्रवार 11 अप्रैल, 2025 की शाम में 6 बजकर 35 मिनट पर वैदिक ज्योतिष के शुभ ग्रह बुध पूर्वाभाद्रपद से निकलकर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं। वहीं, यह नक्षत्र गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में स्थित है। इस कारण से उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में बुध गोचर के प्रभाव पर शनि और बृहस्पति दोनों के असर होंगे।
शनि के नक्षत्र में बुध गोचर का राशियों पर असर
ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, शनि और गुरु बृहस्पति ये दोनों ही ग्रह बुध के लिए फेवरेबल नहीं होते हैं। यही कारण है कि शनि के नक्षत्र में बुध गोचर से 5 राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि इन राशियों के जातक सोच-समझकर निर्णय नहीं लेंगे, तो न केवल धन की जबरदस्त हानि के योग हैं, बल्कि विवाद, झगड़ा, मुकदमा, दुर्घटना आदि की भी आशंका है।
ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आप भी रखते हैं बिस्तर के नीचे पैसे? तंगहाली से परेशान रहते हैं ऐसे लोग
मेष राशि
बुध का यह गोचर मेष राशि वालों के धन और करियर क्षेत्र में परेशानियां ला सकता है। इस दौरान सोच-समझकर पैसे खर्च करें, क्योंकि अचानक धन हानि के योग बन सकते हैं। नौकरी में कोई बड़ा निर्णय न लें और किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत फिलहाल टाल दें। ऑफिस में गलतफहमियाँ बढ़ सकती हैं, जिससे सीनियर्स के साथ टकराव हो सकता है। संयम और स्पष्ट संवाद अपनाएं। यदि कहीं निवेश करना चाह रहे हैं, तो पहले विशेषज्ञ की राय लें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए बुध ग्रह का यह गोचर सामाजिक प्रतिष्ठा और मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है। विवाद या झगड़े से दूर रहें, कोई विवादास्पद कदम न उठाएं, वरना बात थाना-पुलिस या मकदमे तक पहुंच सकती है। मानसिक बेचैनी और नींद की समस्या हो सकती है। मेडिटेशन करें, क्रोध से बचें और शांत रहकर निर्णय लें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय स्वास्थ्य और रिश्तों के लिहाज से कठिन साबित हो सकता है। पहले से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर के साथ तनाव बढ़ सकता है। किसी नजदीकी व्यक्ति से धोखा मिलने की आशंका भी है। इसलिए सतर्क रहें, लेकिन भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला न लें। नियमित रूप से योग करें और संयम रखें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह गोचर व्यवसाय, नौकरी और संपत्ति से जुड़ी उलझनें ला सकता है। व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका है। पार्टनर के साथ मतभेद संभव हैं। नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने में अड़चनें आ सकती हैं। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई विवाद सिर उठा सकता है। इसलिए दस्तावेजों की जांच अच्छे से करें और किसी भी डील में जल्दबाजी न करें।
मीन राशि
बुध का गोचर मीन राशि में ही हो रहा है, इसलिए इसका असर सबसे गहरा यहीं देखा जाएगा। आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, जिससे निर्णय क्षमता प्रभावित होगी। बार-बार विचार बदलने की आदत नुकसान दे सकती है। छात्रों के लिए यह समय पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई वाला हो सकता है। आत्मचिंतन करें, और हर कदम सोच-समझकर उठाएं। यदि कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें।
ये भी पढ़ें: किचन के तवे से है राहु का संबंध, भूल से भी न करें ये 3 गलतियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।