---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Guru Yog: बुध और गुरु ने बनाया शुभ दशांक योग, इन 3 राशियों को होगा हर काम में लाभ

Budh Guru Yog: बुधवार 21 मई, 2025 की सुबह में ग्रहों के राजकुमार बुध और देवताओं के गुरु बृहस्पति ने एक शुभ योग बनाया हैं, जिसे दशांक योग कहते हैं। इन दोनों शुभ और शक्तिशाली ग्रहों के इस फलदायी योग से 3 राशियों के हालात सुधरेंगे, हर काम में लाभ होगा और जीवन में तरक्की होगी। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 21, 2025 10:42
budh-guru-dashank-yog

Budh Guru Yog: बुधवार 21 मई, 2025 की सुबह में 7:00 AM बजे वैदिक ज्योतिष के दो सबसे शुभ ग्रहों ने बेहद फलदायी दशांक योग बनाया। ये शुभ ग्रह है: ग्रहों के राजकुमार बुध और देवगुरु बृहस्पति। ज्योतिष गणना के अनुसार, जब बुध और गुरु जैसे महत्वपूर्ण ग्रह एक-दूसरे से 36 डिग्री की कोणीय स्थिति पर अवस्थित होते हैं, तब दशांक योग का निर्माण होता है। आपको बता दें, ज्योतिष शास्त्र में अंतरिक्ष में स्थित राशि और नक्षत्र मंडल को 360 डिग्री में विभाजित किया गया है, जिसे ‘भचक्र’ कहते हैं। इस भचक्र की 360 डिग्री का दसवां भाग 36 डिग्री होता है।

दशांक योग का राशियों पर असर

ज्योतिष शास्त्र एक मुताबिक, दो ग्रहों का दशांक योग ग्रहों के बीच एक सूक्ष्म संबंध बनाता है, जिससे जीवन में छोटे-छोटे लेकिन बेहद महत्वपूर्ण और स्थायी परिवर्तन आते हैं। ये परिवर्तन समय के साथ बड़े प्रभाव डालते हैं। अंग्रेजी में दशांक योग को सेमी क्विनटाइल एस्पेक्ट (Semi Quintile Aspect) कहते हैं। वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी में इसे काफी महत्व दिया गया है। बुध और गुरु के इस दशांक योगका 3 राशियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है। इन 3 राशियों के जातकों के हर काम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें हर काम में खूब लाभ होगा। ये जातक मेहनत और समर्पण से अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं और नई ऊर्जा से सफलता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: विदुर नीति से जानें बिना युद्ध किए शत्रु पर विजय पाने के अचूक उपाय

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह समय बहुत खास रहने वाला है। बुध आपकी राशि के स्वामी हैं और गुरु की युति आपके अंदर नई सोच और समझ को जन्म देगी। अगर आप शिक्षा, लेखन, मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े हैं तो यह समय आपके लिए सफलता के नए दरवाज़े खोल सकता है। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। निवेश से भी अच्छा लाभ होगा। मानसिक रूप से आप स्थिर रहेंगे और नई प्रेरणा से भरपूर रहेंगे। कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें और जो मौके मिलें, उन्हें हाथ से जाने न दें।

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह योग प्रगति और उन्नति लाने वाला है। करियर में तरक्की के संकेत मिल रहे हैं। नई जिम्मेदारियां, प्रमोशन या बेहतर नौकरी के अवसर सामने आ सकते हैं। विवाहित जीवन में समझ और प्रेम बढ़ेगा, और प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। जो छात्र या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय काफी अनुकूल है। निवेश या बड़ी खरीदारी में सोच-समझकर कदम उठाएं, क्योंकि इससे अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह समय करियर में नया मोड़ ला सकता है। बुध और गुरु का यह योग आपको कार्यस्थल पर नाम और पहचान दिलाएगा। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है और व्यापारियों को अच्छी डील हाथ लग सकती है। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। सामाजिक जीवन में भी आपके कामों की सराहना होगी। यह समय आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। बुजुर्गों और अनुभवी लोगों की सलाह को गंभीरता से लें। ध्यान रखें कि जो भी अवसर मिले, उन्हें पूरे आत्मविश्वास से अपनाएं।

ये भी पढ़ें: Numerology: हनुमान जी की कृपा से खूब धन और सम्मान पाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 21, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें