---विज्ञापन---

ज्योतिष

25 मार्च को 09:46 PM बजे से 108° पर रहेंगे बुध और मंगल, इन 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

5 मार्च, 2025 की रात में बुध और मंगल एक-दूसरे से 108 डिग्री पर स्थित रहेंगे। बुध-मंगल की यह खगोलीय स्थिति 3 राशियों के लिए यह एक अच्छा समय होगा, जब वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Mar 25, 2025 23:05
grah-gochar-horoscope-hindu-dharm-mein-108-ka-mahatv

वैदिक ज्योतिष के सभी 9 ग्रह राशिचक्र की 12 राशियों में बिना विश्राम किए निरंतर गोचर करते हैं। अपनी गोचर अवस्था सभी ग्रह कई प्रकार के योग, संयोग और युति बनाते हैं। ग्रहों के ये योग-संयोग और युति शुभ और अशुभ दोनों होते हैं। मंगलवार 25 मार्च, 2025 की रात में 09:46 PM बजे से बुध और मंगल एक-दूसरे से 108 डिग्री पर स्थित रहेंगे। 108 अंक को हिन्दू धर्म बेहद शुभ माना गया है। बुध और मंगल के बीच 108 डिग्री का कोण बनना एक विशेष ज्योतिषीय घटना है। अंग्रेजी में इसे ट्रिडेसाइल कॉम्बिनेशन (Tredecile Combination) कहते हैं।

बुध-मंगल के 108 डिग्री पर होने के मायने

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में 108 अंक को अत्यधिक शुभ और पवित्र माना गया है। यह अंक ज्योतिष, योग और तंत्र साधना में भी महत्वपूर्ण है। हिंदू संस्कृति में, 108 संख्या को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के तीन रूपों का प्रतीक माना गया है, जिससे व्यक्ति की आध्यात्मिक उन्नति होती है। जब बुध और मंगल जैसे ग्रह 108 डिग्री पर स्थित होते हैं, तो यह स्थिति एक शुभ और सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जाती है। योजनाओं को क्रियान्वित करने, नए विचारों पर काम करने और मानसिक रूप से सक्रिय होने के लिए यह एक अच्छा समय माना जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंसान का समय कितना भी बुरा क्यों न हो, भूल से भी नहीं बेचनी चाहिए ये 5 चीजें

बुध-मंगल के 108 डिग्री पर होने का राशियों पर असर

बुध और मंगल के 108 डिग्री पर होने की खगोलीय स्थिति को ‘बुध-मंगल का त्रिकोण’ भी कहा जाता है। बुध-मंगल का यह संयोग 3 राशियों के जातकों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इन राशियों के जातकों को मानसिक स्पष्टता, नई योजनाओं में सफलता और करियर में उन्नति मिल सकती है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से सकारात्मक रहेगा। मंगल मेष राशि के स्वामी हैं और जब वे बुध के साथ अच्छे कोण पर होता है, तो यह इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि करता है। आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में सक्षम होंगे, जो आपके कार्यों में सफलता की चाबी बनेगा। यह समय आपके लिए नौकरी, करियर या व्यवसाय में सुधार और उन्नति का सिद्ध हो सकता है। मानसिक स्पष्टता और तेज निर्णय क्षमता के करण आप जल्द ही बड़ी सफलता हासिल करेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा। बुध और मंगल के त्रिकोण का प्रभाव आपकी सामाजिक और व्यावसायिक जीवन पर सकारात्मक असर डालेगा। आपके पास निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। सोचने और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होने के कारण आप जो भी काम हाथ में लेंगे, उसमें सफल होंगे। यह समय आपके लिए न केवल व्यक्तिगत जीवन, बल्कि पेशेवर जीवन में भी फायदेमंद साबित हो सकता है। नई योजनाओं और विचारों के कारण आप व्यापार में सफलता के नए चैप्टर जोड़ पाएंगे। पारिवारिक जीवन में संबंध मधुर होंगे।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह एक बहुत ही लाभकारी समय हो सकता है। बुध और मंगल का त्रिकोण आपके व्यक्तित्व में भी नई ऊर्जा का संचार करेगा, जिससे आप अपनी बातों को प्रभावी तरीके से रख पाएंगे। किसी भी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए यह एक आदर्श समय है, खासकर यदि वह प्रोजेक्ट टीम वर्क या सहयोग पर आधारित हो। इस योग के कारण आप प्रभावी संवाद कर पाएंगे और निर्णय लेने की गति और क्षमता बढ़ेगी। इससे आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। धन कमाने के नए तरीके पर काम करने से लाभ होगा।

ये भी पढ़ें:  Vidura Niti: महात्मा विदुर की इन 3 सलाह को अपनाने से सफलता तय, बढ़ता है बैंक बैलेंस!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Mar 24, 2025 09:50 PM

संबंधित खबरें