---विज्ञापन---

ज्योतिष

May 2025 Rashifal: ‘पंचांक योग’ से होगी मई महीने की शुरुआत और अंत, सभी 12 राशियों पर होंगे ये असर

ज्योतिष गणना के अनुसार, मई 2025 महीने की शुरुआत और अंत यानी माह के पहले और अंतिम दिन को पंचांक योग का निर्माण होगा। आइए जानते हैं, इस दुर्लभ योग का सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 25, 2025 21:32
may-2025-rashifal-panchank-yoga

वैदिक ज्योतिष में सभी 12 राशियों और 27 नक्षत्रों की व्यवस्था के वृत्त के रूप में 360 डिग्री में बंटी हुई है। जब इस 360 डिग्री को जब 5 बराबर भागों में बांटते हैं, तो प्रत्येक भाग 72 डिग्री का होता है। ज्योतिष शास्त्र के नियमों के मुताबिक, जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 72 डिग्री पर स्थित होकर एक-दूसरे को परस्पर दृष्ट करते हैं, तो उसे ‘पंचांक योग’ कहते हैं। पंचांक योग को अंग्रेजी में ‘क्विनटाइल ऐस्पेक्ट’ (Quintile Aspect) के नाम जाना है। यह बेहद ही दुर्लभ योग है, जो मनुष्य की जिंदगी को सूक्ष्मता और बेहद बारीकी से संवारता या बिगाड़ता है,

ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2025 में मई महीने की शुरुआत के दिन यानी 1 मई और महीने के अंतिम दिन यानी 31 मई को पंचांक योग का निर्माण हो रहा है। गुरुवार 1 मई, 2025 को पहले पंचांक योग का निर्माण बुध और यम ग्रहों से संयोग से हो रही है, तो 31 मई, 2025 को इस योग के निर्माण में बुध और शनि की भागीदारी है। आइए जानते हैं, पंचांक योग की बनता है, क्यों महत्वपूर्ण है और इस योग का सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा?

---विज्ञापन---

ऐसे बनता है ‘पंचांक योग’

वैदिक ज्योतिष में सम्पूर्ण राशिचक्र को 360 डिग्री में विभाजित किया गया है, जिसमें 12 राशियां और 27 नक्षत्र समाहित हैं। जब इस 360 अंशीय वृत्त को 5 समान भागों में बांटा जाता है, तो प्रत्येक भाग 72 डिग्री का होता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से ठीक 72 अंश की दूरी पर स्थित होते हैं और परस्पर दृष्टि डालते हैं, तो इस विशेष संयोग को ‘पंचांक योग’ कहा जाता है।

अंग्रेजी में पंचांक योग को ‘क्विनटाइल कॉम्बिनेशन’ (Quintile Combination) के नाम जाना है। वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी में यह योग अत्यंत दुर्लभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यह व्यक्ति के जीवन में सूक्ष्म और गहन प्रभाव डालता है। यह देखा गया है कि यह योग जीवन को अत्यधिक सलीके से संवार भी सकता है और असंतुलन की स्थिति में उलझा भी सकता है, जैसे ब्रह्म मुहूर्त में ध्यान लगना या फिर धीरे-धीरे गंभीर नशे की लत का लगना।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सपने में श्मशान देखना शुभ या अशुभ? जानें भविष्य के छिपे रहस्य और संकेत!

पंचांक योग का राशियों पर असर

‘पंचांक योग’ (Quintile Aspect) का ज्योतिष में विशेष महत्व है। मई माह में बन रहे इस विशेष कोणीय स्थिति यानी दो ग्रहों के 72 डिग्री का कोण से जातक की रचनात्मकता, बुद्धि, और विशिष्ट प्रतिभा पर खास असर होगा। मई महीने की शुरुआत और अंत में पंचांक योग बनना एक संकेत है कि यह समय सभी राशियों के लिए कुछ विशेष अनुभव, जागरूकता और रचनात्मक ऊर्जा लेकर आ सकता है।

मेष राशि

मई के प्रारंभ और अंत में बनने वाला पंचांक योग मेष राशि के जातकों के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आएगा। इस समय आपकी आत्म-अभिव्यक्ति और रचनात्मकता में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन में नवाचार करने का यह उत्तम समय है। आपके अंदर का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे आप नए प्रोजेक्ट्स और लक्ष्यों की ओर सफलतापूर्वक बढ़ सकेंगे।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय सौंदर्य, कला और संगीत के प्रति आकर्षण बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी भावनात्मक स्थिरता और आंतरिक संतुलन मजबूत होगा, जिससे आप अधिक आत्मविश्वासी और केंद्रित महसूस करेंगे। इस अवधि में आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को निखार सकते हैं और कलात्मक गतिविधियों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्तिगत संबंधों में भी सद्भाव बना रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए यह योग संवाद कौशल और रचनात्मक अभिव्यक्ति को निखारेगा। आपका सामाजिक जीवन अधिक सक्रिय होगा और नए विचारों के साथ आप अपने रिश्तों में ताजगी ला पाएंगे। लेखन, वार्तालाप या किसी भी प्रकार की कम्युनिकेशन से जुड़े कार्यों में आपकी प्रतिभा चमकेगी। इस समय नए लोगों से मिलने और नेटवर्किंग करने से लाभ मिल सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय भावनात्मक गहराई और रचनात्मक अंतर्दृष्टि से भरपूर रहेगा। आपकी संवेदनशीलता और कल्पनाशक्ति प्रबल होगी, जिससे आप कला, साहित्य या आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। इस अवधि में आत्म-चिंतन और आंतरिक शांति प्राप्त करने के लिए समय निकालें। पारिवारिक संबंधों में भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए पंचांक योग आपके नेतृत्व गुणों को और सशक्त बनाएगा। आप आत्म-प्रदर्शन में निपुण रहेंगे और रचनात्मक क्षेत्रों में अपना प्रभाव स्पष्ट रूप से स्थापित कर पाएंगे। इस समय आपकी आत्मविश्वास और प्रतिभा चरम पर होगी, जिससे आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। सार्वजनिक जीवन और करियर में सफलता के नए अवसर प्राप्त होंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों में तार्किकता और रचनात्मक सोच का सुंदर समन्वय देखने को मिलेगा। यह समय विचारों को सुव्यवस्थित करने और कार्यों में नवीनता लाने में सहायक रहेगा। आपकी विश्लेषणात्मक क्षमता के साथ-साथ कलात्मक दृष्टिकोण भी निखरेगा, जिससे आप समस्याओं का अनोखा समाधान ढूंढ पाएंगे। स्वास्थ्य और दैनिक दिनचर्या में सुधार के लिए भी यह अच्छा समय है।

तुला राशि

तुला राशि के लिए यह समय सौंदर्यबोध, सृजनात्मकता और संतुलन का होगा। आप अपने आसपास की दुनिया को नई दृष्टि से देखने में सक्षम होंगे और आपकी कलात्मक समझ और भी परिपक्व होगी। रिश्तों में सामंजस्य बनाने और कलात्मक प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है। इस अवधि में आप अपनी स्टाइल और व्यक्तित्व को निखारने पर ध्यान दे सकते हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों में गहन विचारशीलता और आत्म-विश्लेषण की प्रवृत्ति बढ़ेगी। आप गंभीर विषयों की ओर आकर्षित होंगे और आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति अधिक सशक्त होगी। इस समय आध्यात्मिक या मनोवैज्ञानिक अध्ययन में रुचि बढ़ सकती है। रचनात्मक लेखन या किसी गहन विषय पर शोध करने से लाभ मिल सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के लिए यह समय नई सीख, उच्च अध्ययन और दर्शन की ओर झुकाव लेकर आएगा। आप ज्ञान की खोज में सक्रिय रहेंगे और जीवन को व्यापक दृष्टिकोण से देखने की क्षमता विकसित करेंगे। यात्राएं या विदेशी संस्कृतियों से जुड़े अवसर मिल सकते हैं। शिक्षा और करियर में नए मार्गदर्शन प्राप्त होंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए पंचांक योग कार्यक्षेत्र में रचनात्मक सोच और नेतृत्व की नई दिशा लेकर आएगा। आप परंपरागत ढांचों में नवाचार लाने की कोशिश में सफल हो सकते हैं। इस समय आपकी रणनीतिक योजनाएं और कड़ी मेहनत फलदायी साबित होगी। व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए यह समय वैज्ञानिक सोच, प्रयोगधर्मिता और नवाचार का रहेगा। आपकी कल्पनाशक्ति और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण में स्पष्टता आएगी, जिससे आप जटिल विचारों को सरल रूप में व्यक्त कर पाएंगे। तकनीकी या सामाजिक परिवर्तन से जुड़े प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के भीतर गहरी कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता उभरकर सामने आएगी। यह योग आपको आत्म-चिंतन, आध्यात्मिक अनुभवों और कलात्मक सृजन की ओर प्रेरित करेगा। संगीत, कला या ध्यान के माध्यम से आप आंतरिक शांति प्राप्त कर सकते हैं। दया और सेवाभाव की भावना प्रबल होगी।

ये भी पढ़ें: घर से निकलने से पहले करें ये 5 काम, हर कार्य में मिलेगी सफलता; बरकत होगी तेज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 25, 2025 09:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें