Lucky Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में, प्रत्येक ग्रह की चाल और उसका अन्य ग्रहों से संबंध व्यक्ति की किस्मत, विचारों और कर्मों पर सूक्ष्म रूप से असर डालता है. गोचर (Transit) के दौरान ग्रह एक-दूसरे के साथ विभिन्न प्रकार के योग, संयोग, युतियां और दृष्टियां बनाते हैं. इनमें से कुछ योग, युति और दृष्टियां शुभ होती हैं और कुछ अशुभ, जिनका राशियों तथा व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव माना जाता है.
गुरुवार 4 दिसंबर, 2025 से मंगल और यम ग्रह एक बेहद शुभ योग बना रहे हैं, जिसे चालीसा योग कहते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगल और यम ग्रह 4 दिसंबर की सुबह में 8 बजकर 11 मिनट से एक-दूसरे से 40° की कोणीय दूरी पर रहेंगे. ज्योतिष में इसे चत्वारिंशत योग यानी चालीसा योग कहते हैं. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, मंगल-यम के इस शुभ योग से 5 राशियों के जातक वारे-न्यारे हो जाएंगे. इनके की जातकों को हर काम में चार गुना फायदा होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत शुभ है. मंगल-यम के योग से कामकाज में तेजी और सफलता मिलेगी. नौकरी या व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार और संबंधों में सुधार आएगा. मानसिक तनाव कम होगा और उत्साह बढ़ेगा. पुराने निवेशों से भी लाभ मिलने के योग हैं. रचनात्मक कार्यों और नई योजनाओं में सफलता विशेष रूप से मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Aries Yearly Horoscope 2026: मेष राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जानिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा बीतेगा आपका साल
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक इस समय हर क्षेत्र में लाभ के योग पाएंगे. निवेश और व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे. यात्रा सुखद और लाभकारी रहेगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पुराने विवादों का समाधान होगा. इस योग से मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक स्थिरता और धन संचय में सुधार होगा. संपर्क और सहयोग के माध्यम से व्यवसायिक अवसर और बढ़ेंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल-यम का चालीसा योग बहुत शुभ साबित होगा. परिवार और मित्रों के सहयोग से कार्य में सफलता मिलेगी. धन संबंधी योजनाओं में लाभ होगा. शिक्षा या नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे. मन और शरीर में ऊर्जा का संचार होगा. रचनात्मक और कलात्मक कामों में भी लाभ संभव है. प्रोफेशनल नेटवर्क और संपर्कों से नया मार्ग खुलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्यशाली है. व्यावसायिक और निजी जीवन में सुधार होगा. निवेश या नई योजना में अच्छा लाभ मिलेगा. सामाजिक संबंध मजबूत होंगे. मानसिक शांति और संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य में मजबूती महसूस होगी. प्रोफेशनल लाइफ में मान-सम्मान बढ़ने के योग हैं. नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं में सफलता मिलने की संभावना है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल-यम का यह योग हर काम में सहायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा. यात्रा और नई योजनाओं में सफलता के योग हैं. यह समय मानसिक और आर्थिक रूप से लाभकारी रहेगा. पुरानी समस्याओं का समाधान आसानी से होगा. सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय से बड़े लाभ हासिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2026: वृषभ राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जनवरी से दिसंबर तक महीनेवार जानें कैसा रहेगा साल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










