---विज्ञापन---

Mangal Gochar में चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, नौकरी-व्यवसाय और लव रिलेशन पर होगा ये असर

Mangal Gochar: ग्रहों के सेनापति मंगल 23 अप्रैल, 2024 को शनि की राशि कुंभ को छोड़कर वृहस्पति की राशि मीन में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर का तीन राशियों पर अच्छा-ख़ासा असर होगा। जानिए नौकरी, व्यवसाय और लव रिलेशन पर इस गोचर का क्या प्रभाव होगा?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 23, 2024 20:21
Share :
mangal chochar
मंगल गोचर का राशियों पर असर

Mangal Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मंगल नवग्रहों में सेनापति हैं। 23 अप्रैल, 2024 को मंगल शनि ग्रह की राशि कुंभ से गोचर कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मीन राशि का स्वामित्व गुरु यानी वृहस्पति गृह के पास है। इस राशि में मंगल एक जून तक रहेंगे। आइए जानते हैं, मंगल ग्रह के गोचर से नौकरी, व्यवसाय और लव रिलेशन पर क्या असर होगा और किन राशियों की किस्मत का सितारा बुलंद होगा?

बता दें, मंगल अग्नि तत्व के ग्रह हैं, जिनका स्वाभाव उग्र होता है, जबकि मीन जल तत्व की राशि है। इन दोनों का स्वाभाव एक-दूसरे के विपरीत है। कहने का मतलब यह है कि मंगल से मीन राशि की युति बहुत अच्छी नहीं होती है, लेकिन जल तत्व से अग्नि तत्व के संयोग से मंगल के प्रभाव में शीतलता बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

मंगल गोचर का नौकरी पर असर

नौकरीपेशा और नौकरी पाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए मंगल के गोचर का बहुत अनुकूल असर पड़ने की सम्भावना है। नौकरी तलाश कर रहे बेरोजगारों को उनके मन मुताबिक़ नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं। हालांकि, उन्हें वेतन संबंधी पहलू पर कुछ कम्प्रोमाईज़ करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

मंगल गोचर का व्यवसाय पर असर

मंगल गोचर का सबसे जबरदस्त असर व्यवसाय और व्यापारिक कार्यों पर पड़ेगा। व्यवसाय से जुड़े जातकों के कर्ज में बढ़ोतरी होने के योग हैं। रुके हुए धन को लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। भूमि और वाहन व्यापार से जुड़े जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, लेकिन जिन जातकों का विदेश से आयात-निर्यात का व्यापार है, उनका व्यवसाय खूब उन्नति करेगा।

मंगल गोचर का लव रिलेशन पर असर

जहां तक पारिवारिक और सामजिक संबंधों की बात है, तो मंगल गोचर इनके लिए अच्छा है। परिवार के लोगों में प्रेम और सौहार्द्र में वृद्धि होगी। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। लव रिलेशनशिप में रह रहे जातकों के लिए मंगल गोचर की यह अवधि उनके अनुकूल रहने के योग दर्शा रहा है।

मंगल गोचर का राशियों पर प्रभाव

यूं तो मंगल गोचर का कमोबेश असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए गोचर की यह अवधि उनके किस्मत को बुलंदियों पर पहुंचा देगी। ये राशियां हैं: वृषभ, तुला और वृश्चिक।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को कुंभ से मीन राशि में मंगल गोचर से काफी अच्छा फायदा होने के योग हैं। धन का प्रवाह अच्छा रहेगा, जेब और पर्स नोट से भरे रहेंगे। रुके हुए कामों में प्रगति होगी। राजकाज के काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों की धन में वृद्धि होने योग हैं। आमदनी के नए स्रोत मिलने के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट्स को कंपीटिटिव एग्जाम में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। रुके हुए काम अपने आप बन जाएंगे। स्वास्थ्य की परेशानियां दूर होने के योग हैं।

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के सामजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जमीन-जायदाद के कानूनी झगड़े सुलझने के योग हैं। धन की कमी दूर होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरीपेशा जातक नई नौकरी बदल सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 23, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें