ऊर्जा, शौर्य, भाई, भूमि, शक्ति, साहस और पराक्रम आदि के नियंत्रण ग्रह मंगल का शास्त्रों में खास महत्व है। मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, जो एक तय समय के बाद गोचर करते हैं। जब भी मंगल की चाल में बदलाव होता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों की जिंदगी पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 12 मई 2025 को सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर मंगल देव अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिष में अश्लेषा नक्षत्र को बुध का स्वामी माना गया है, जो ग्रहों के राजकुमार हैं। जिन लोगों का जन्म अश्लेषा नक्षत्र में होता है, उनके जीवन पर बुध ग्रह का भी प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं मई माह में बुध के नक्षत्र में मंगल गोचर से किन-किन राशियों के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने की संभावना है।
मिथुन राशि
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन का सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों के जीवन पर पड़ने वाला है। हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है, वो अपने साथी पर भरोसा दिखाएं और उनके साथ वक्त बिताने का प्रयास करें। इससे आप दोनों को एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। हाल ही में जिन लोगों ने कोई नया काम करना शुरू किया है, उनके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। नौकरी कर रहे जातकों को मई माह में विशेष रूप से आर्थिक लाभ होने की संभावना ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
वृश्चिक राशि
मंगल गोचर का प्रभाव वृश्चिक राशि के जातकों के दांपत्य जीवन पर पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ अकेले में समय बिताने से रिश्ते में प्यार बढ़ेगा। कारोबारियों को संयम और सोच-समझकर निर्णय लेने होंगे। तभी कारोबार में मुनाफा होगा। नौकरी कर रहे जातकों ने यदि पिछले साल शेयर खरीदे थे, तो उससे अब उन्हें मुनाफा होगा।
मीन राशि
हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है, उनके घर में जल्द किलकाली गूंज सकती है। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनका रिश्ता उनके पहले प्यार से पक्का हो सकता है। मंगल देव की कृपा से मीन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मई माह में मजबूत रहेगी। कारोबारियों का जहां मुनाफा बढ़ेगा। वहीं दूसरी तरफ नौकरी कर रहे जातकों की इनकम में वृद्धि का योग है। सेहत के लिहाज से भी ये महीना उत्तम रहेगा।
ये भी पढ़ें- Video: अप्रैल में पंचग्रही योग का मेष राशि के कामकाज पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें राशिफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।