---विज्ञापन---

ज्योतिष

Mangal Gochar 2025: इन 3 राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन, मंगल ने किया शुक्र के नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी में गोचर

Mangal Gochar 2025: आज 30 जून को ग्रहों के सेनापति मंगल ने सिंह राशि में रहते हुए पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है, जिसके स्वामी शुक्र देव हैं। इस गोचर से जिन तीन राशियों की लाइफ में खुशियों का आगमन होने वाला है, उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Jun 30, 2025 20:33
Mangal Ast 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात 08 बजकर 33 मिनट पर गोचर किया है। इस समय मंगल सिंह राशि में विराजमान हैं यानी उन्होंने सिंह राशि में रहते हुए पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर किया है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को पराक्रम, बिजली, ऊर्जा, साहस, खून और कार्यक्षमता का प्रतीक माना गया है, जिनकी कृपा से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता आती है। जबकि पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 11वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी शुक्र देव और स्थान सिंह राशि है। चलिए जानते हैं इस गोचर से किन तीन राशियों की ऊर्जा, करियर, सेहत, क्रिएटिव, आर्थिक स्थिति और रिश्तों में सुधार होने के योग हैं।

मेष राशि

मंगल गोचर का मेष राशिवालों के 5वें भाव पर प्रभाव पड़ेगा। जन्म कुंडली में 5वां भाव प्यार, बच्चे, शिक्षा, कला और रचनात्मकता को होता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विवाहित जोड़ों को संतान का सुख मिलेगा। घर में खुशियों का आगमन होगा। छात्रों की क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलेगा। जो लोग कला से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनकी आय में वृद्धि होगी और वे अपने काम से संतुष्ट होंगे। इसके अलावा आर्थिक स्थिति में गिरावट आने की भी संभावना नहीं है।

---विज्ञापन---
  • उपाय- मंगलवार का व्रत रखें और घर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें।
  • लकी रंग- लाल
  • लकी दिशा- पूर्व

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

वृश्चिक राशि

मंगल के इस गोचर के कारण वृश्चिक राशिवालों का 10वां भाव प्रभावित हुआ है, जो कर्म, सार्वजनिक छवि, करियर और उपलब्धियों को दर्शाता है। आने वाले दिनों में वृश्चिक राशिवालों को करियर में उच्च स्थान प्राप्त होगा। लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसके सफल होने के योग हैं। समाज में काम को पहचान मिलेगी और रुतबा बढ़ेगा। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और घर में संतुलन बना रहेगा। युवाओं को सेहत का साथ मिलेगा और जीवन में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी।

---विज्ञापन---
  • उपाय- मिठाई का दान करें और नियमित रूप से हनुमान चालीसा पढ़ें।
  • लकी रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- उत्तर

मीन राशि

मेष और वृश्चिक के अलावा मीन राशिवालों को भी मंगल गोचर से लाभ होगा। 30 जून को हुए मंगल गोचर के कारण मीन राशिवालों का छठा भाव प्रभावित हुआ है, जो कर्ज, दुश्मनी और रोग का घर है। यदि आपका कोई बड़ा दुश्मन है तो उस पर आपको विजय प्राप्त होगी। किसी से कर्ज ले रखा है तो उसे चुकाने में सफल होंगे या कोई आपके पैसे नहीं दे रखा है तो वो जल्द मिल जाएंगे। इसके अलावा यह गोचर सेहत के लिहाज से भी आपके लिए अच्छा रहेगा। कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।

  • उपाय- नियमित रूप से बजरंग बली की पूजा करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएं।
  • लकी रंग- सुनहरा
  • लकी दिशा- दक्षिण

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: चंद्र ने रखा सिंह राशि में कदम, इन 3 राशियों का मालामाल होना तय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 30, 2025 08:33 PM

संबंधित खबरें