Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह का खास महत्व है, जिसमें से एक मंगल भी है। मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, जो ऊर्जा, भूमि, भाई, साहस, पराक्रम, शक्ति और शौर्य के कारक ग्रह हैं। हर 45 दिन में मंगल देव राशि परिवर्तन करते हैं, जिसके बीच में दो से तीन बार मंगल का नक्षत्र गोचर होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 12 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर मंगल पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जहां पर वह 12 मई 2025 को सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं मंगर के नक्षत्र परिवर्तन से पहले किन तीन राशियों का भाग्य चमक सकता है।
पुष्य नक्षत्र का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है, जिसमें पुष्य नक्षत्र को 8वां स्थान प्राप्त है। इसे 27 नक्षत्रों में से सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है, जिसकी राशि कर्क है। पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा भी कहा जाता है, जिसके स्वामी शनि देव और अधिष्ठाता बृहस्पति देव हैं।
ये भी पढ़ें- Venus Transit: मई तक इन 3 राशियों को रहेगी पैसों की कमी! मंगल की राशि मेष में शुक्र करेंगे गोचर
मंगल की कृपा से किन राशियों की होगी मौज?
वृषभ राशि
मंगल देव की कृपा से वृषभ राशि के जातकों को अपार धन की प्राप्ति हो सकती है। युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे। कारोबारियों की रुकी हुई डील्स पूरी हो सकती हैं, जिससे उनके कारोबार को नई दिशा मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों का खुद का घर खरीदने का सपना अप्रैल से पहले सच हो सकता है।
कर्क राशि
12 अप्रैल से पहले बेरोजगार जातकों को रोजगार मिल सकता है। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नौकरीपेशा जातकों के संबंध मजबूत होंगे। इसके अलावा बॉस आपके काम की सराहना भी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बन सकता है। मैरिड कपल के रिश्तों में मधुरता आएगी और परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। सिंगल जातकों को उनका सोलमेट अप्रैल माह खत्म होने से पहले मिल सकता है।
वृश्कि राशि
बॉस द्वारा दिए गए टारगेट को नौकरीपेशा जातक समय पर पूरा कर लेंगे, जिसके बाद वो आपकी सैलरी बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। व्यापारियों को धन लाभ होगा, जिससे वो कर्ज चुका पाएंगे। दुकानदारों को रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। नए वाहन या संपत्ति की खरीदारी अप्रैल माह से पहले करना शुभ रहेगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी। उम्रदराज जातकों की सेहत 12 अप्रैल 2025 तक सामान्य रहेगी।
ये भी पढ़ें- Video: 1 मार्च से पहले छात्रों को मिलेगी बड़ी सफलता, ग्रहों की कृपा से जीवन में बढ़ेंगी खुशियां!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।