---विज्ञापन---

Shani Mahadasha: शनि अपनी महादशा में रंक को राजा और राजा को रंक बनाता है, जानिए किन राशि वालों के लिए रहता है शुभ

Shani Mahadasha: ज्योतिष में शनि को एक ऐसा ग्रह माना गया है, जो रंक को राजा और राजा को रंक बनाने की क्षमता रखता है। यह बात बिल्कुल सही है, परन्तु किसी व्यक्ति का भाग्य कैसा होना चाहिए, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि उस व्यक्ति की राशि क्या है? […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Aug 26, 2023 06:49
Share :
Mahadasha of Shani, Shani Mahadasha, Shani Ki Sade Sati, Shani Ki Dhayya

Shani Mahadasha: ज्योतिष में शनि को एक ऐसा ग्रह माना गया है, जो रंक को राजा और राजा को रंक बनाने की क्षमता रखता है। यह बात बिल्कुल सही है, परन्तु किसी व्यक्ति का भाग्य कैसा होना चाहिए, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि उस व्यक्ति की राशि क्या है? उस राशि के स्वामी ग्रह से शनि ग्रह का क्या कनेक्शन बन रहा है। यदि संबंधित व्यक्ति के राशि ग्रह के साथ शनि शुभ युति बनाता है, तो ऐसा व्यक्ति गरीब घर में जन्म लेकर भी राजा के समान ऐश्वर्य प्राप्त करता है। आइए जानते हैं 12 अलग-अलग राशियों के लिए शनि अपनी महादशा में कैसा फल देता है?

मेष राशि (Mesh Rashi and Shani Mahadasha) 

12 राशियों में सर्वप्रथम मेष राशि का नंबर आता है। इस राशि में शनि को नीच का और अशुभ माना गया है। यदि मेष के लग्न में शनि हो तो वह व्यक्ति को बुरी आदतों और क्रोध का गुलाम बना देता है। ऐसे व्यक्ति पर जब भी शनि की महादशा आती है तो उसके अपने परिजन, मित्र और विश्वसनीय लोग भी उसका साथ छोड़ देते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tantra Mantra: ऐसे पता चलेगा कि घर में कोई भूत-प्रेत तो नहीं है!

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi and Shani Mahadasha)

यदि किसी व्यक्ति की राशि वृषभ है तो शनि की युति ऐसे व्यक्ति को धोखेबाज तथा परस्त्रियों से संबंध रखने वाला बना देता है। वह व्यवहार में काफी चालाक और शक्तिशाली भी होता है, जिसका उपयोग वह गलत कार्यों में करता है।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि (Mithun Rashi and Shani Mahadasha)

मिथुन राशि के साथ शनि ग्रह की युति उस व्यक्ति को साहित्य, संगीत और सौन्दर्य का विशेष पुजारी बना देता है। इनका दिमाग बहुत तेज होता है और इनमें राजनीति तथा कूटनीति की अच्छी समझ होती है जिसके चलते ये जीवन में काफी आगे बढ़ जाते हैं।

कर्क राशि (Kark Rashi and Shani Mahadasha)

इस राशि में शनि का होना व्यक्ति को जिद्दी तथा ईर्ष्यालु बनाता है। ऐसे लोग अपने स्वार्थ के चलते दूसरों को बड़ा नुकसान करवा देते हैं। शनि की महादशा में ऐसे लोगों को विशेष कष्ठ उठाना पड़ता है और उस समय इनका पारिवारिक जीवन पूरी तरह से बिखर जाता है।

यह भी पढ़ें: Dharma Karma: इसलिए नहीं खाना चाहिए भंडारे में खाना, बन सकते हैं पाप के भागी

सिंह राशि (Singh Rashi and Shani Mahadasha)

शनि ग्रह का सिंह राशि में होना व्यक्ति को धीर-गंभीर और चिंतनशील बनाता है। व्यक्ति अपने कार्य में कुशल होता है तथा किसी भी परिस्थिति में अटल रहता है। वह अपने परिश्रम और सामर्थ्य के बल पर जो चाहता है वो पा भी लेता है। शनि की महादशा में ऐसे लोगों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है और मन में नेगेटिविटी आती है।

कन्या राशि (Kanya Rashi and Shani Mahadasha)

यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में कन्या राशि में शनि हो तो ऐसे व्यक्ति सदैव परोपकारी, धनवान और शक्तिशाली होते हैं। वे कम बोलते हैं, उनका स्वभाव गंभीर होता है और वे सामाजिक कार्यों में शामिल रहते हैं जिसके कारण इनका मान-सम्मान होता है। शनि की महादशा में इन्हें अपार सुख और धनलाभ मिलता है।

तुला राशि (Tula Rashi and Shani Mahadasha)

तुला राशि में शनि का होना व्यक्ति के लिए सौभाग्य लेकर आता है। ऐसा व्यक्ति अत्यधिक स्वाभिमानी, बोलने में निपुण और आत्मविश्वास से भरा होता है। वह दूसरों से दबकर नहीं रह पाता और वक्त पड़ने पर बड़े से बड़े समूह का भी नेतृत्व कर सकता है।

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi and Shani Mahadasha)

यदि वृश्चिक राशि में शनि हो तो ऐसा व्यक्ति क्रोधी स्वभाव का होता है, उसमें सांसारिक सुखों के प्रति वैराग्य की भावना होती है और वह दूसरों से अलग-थलग अपना काम करता रहता है। शनि की महादशा आने पर ऐसे लोगों को अपमानित होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: भूल कर भी न पहनें रुद्राक्ष की माला और लॉकेट, बर्बाद हो जाएंगे

धनु राशि (Dhanu Rashi and Shani Mahadasha)

शनि का धनु राशि में होना जातक को बुद्धिमान, व्यवहारकुशल, परिश्रमी तथा दूसरों की भलाई करने वाला बनाता है। ऐसे लोग दूसरों के उपकार को भूलते नहीं है और समय पड़ने पर हरसंभव तरीके से उनकी सहायता करते हैं। इस राशि में शनि का महादशा आने पर व्यक्ति को विद्या, सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है।

मकर राशि (Makar Rashi and Shani Mahadasha)

मकर राशि में शनि ग्रह का होना जातक को आस्तिक और परिश्रमी बनाता है। ऐसे लोग अपने जीवन में काफी आगे बढ़ते हैं और अपने दम पर जमीन-जायदाद बनाते हैं हालांकि इनके अंदर कुछ हद तक स्वार्थ की भावना भी रहती है। शनि की महादशा आने पर ये लोग हद से ज्यादा शंकालु और लालची हो जाते हैं और कई बार इसी कारण ये अपना नुकसान भी करवा बैठते हैं।

यह भी पढ़ें: पलक झपकते किस्मत चमका देंगे ये टोटके, बिना खर्चें पूरे होंगे सारे काम

कुंभ राशि (Kumbh Rashi and Shani Mahadasha)

कुंभ राशि में शनि का होना व्यक्ति को कूटनीतिक तथा राजनीतिक समझ देता है जिसके चलते वह जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं। ये लोग व्यवहार कुशल होते हैं तथा अपनी मीठी बातों और बुद्धिबल से बिगड़ी बातें भी बना लेते हैं।

मीन राशि (Meen Rashi and Shani Mahadasha)

यदि शनि मीन राशि में हो तो यह व्यक्ति को धीर-गंभीर, महत्वाकांक्षी और उदारप्रवृत्ति वाला बनाता है। ऐसे लोग यथासंभव दूसरों की आर्थिक मदद भी करते हैं। शनि की महादशा आने पर इन लोगों का भाग्य और भी ज्यादा चमक उठता है और उन्हें भाग्य का हर सुख मिलने लगता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Aug 26, 2023 06:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें