Ketu Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह माना गया है, जो मान-अपमान, दुर्घटना, घबराहट, आर्थिक तंगी और उलझन आदि के कारक ग्रह हैं। माना जाता है कि जब-जब केतु का गोचर होता है, तो उसके कारण प्रत्येक व्यक्ति के इन सभी पहलुओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है। केतु सदैव उल्टी यानी वक्री अवस्था में रहते हैं। वक्री अवस्था में होने के कारण नक्षत्र या राशि परिवर्तन के समय केतु की आभासी गोचर और स्पष्ट गोचर दो अवस्थाएं बन जाती हैं, जिसका ज्योतिष में खास स्थान है।
ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, 2 दिसंबर 2024, दिन सोमवार को अपराह्न में 4 बजकर 4 मिनट पर स्पष्ट केतु ने उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कर लिया है। इससे पहले वो हस्त नक्षत्र में विराजमान थे। स्पष्ट केतु गोचर का असर वैसे तो 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें साल 2024 खत्म होने से पहले छाया ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होगी। आइए जानते हैं वो लकी राशियां कौन-कौन सी हैं।
इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!
तुला राशि
केतु गोचर से तुला राशि के जातकों की बुद्धि का विकास होगा, जिससे वो जीवन की जटिल परेशानियों का हल निकालने में सक्षम होंगे। मेडिकल, रिसर्च, मीडिया और टीचिंग से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को सैलरी के अलावा अन्य स्रोतों से धन लाभ होने की संभावना है। किसी पुराने निवेश से तुला राशि के जातकों को साल 2024 खत्म होने से पहले धन लाभ हो सकता है। बदलते मौसम में उम्रदराज जातकों की सेहत अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Moon Transit: दिसंबर में 3 राशियों पर होगी पैसों की बौछार! बुध के नक्षत्र में चंद्र ने किया गोचर
धनु राशि
साल 2024 खत्म होने से पहले अविवाहित जातकों का रिश्ता तय हो सकता है। शिक्षा या प्रशिक्षण से जुड़े क्षेत्रों में नौकरी कर रहे जातकों की सैलरी जल्द बढ़ सकती है। बदलते मौसम में उम्रदराज लोगों की सेहत अच्छी रहेगी। पुरानी बीमारी के दर्द से धनु राशि के जातकों को छुटकारा मिलेगा। लंबे समय से यदि कोई काम आपका बार-बार अटक रहा है, तो उसमें जल्द सफलता मिलने की संभावना है। पार्टनर के साथ भावनात्मक रिश्ता शादीशुदा कपल का मजबूत होगा।
कुंभ राशि
साल 2024 खत्म होने से पहले दुकानदार अपने नाम पर दुकान खरीद सकते हैं। जिन लोगों का लोहे का काम है, उनके काम का विस्तार होगा। बिजनेस में मुनाफा बढ़ने से आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। जिन लोगों को जोड़े से जुड़ी समस्या है, उनकी सेहत बदलते मौसम में अच्छी रहेगी। मीडिया से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। सिंगल जातकों की उनके सोलमेट से आने वाले कुछ दिनों में मुलाकात हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को स्किन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Monthly Horoscope 2024: निवेश के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर माह? जानें मासिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।