---विज्ञापन---

Kal ka Rashifal, 21 February 2023: कल इन राशियों पर होगी हनुमानजी की कृपा, कर देंगे निहाल

Kal ka Rashifal, 21 February 2023 Tomorrow Horoscope: कल मंगलवार से फाल्गुन माह का शुक्ल पक्ष आरंभ हो रहा है। जानिए आपकी राशि के अनुसार कल का दिन कैसा रहेगा। मेष राशि (Mesh Kal ka Rashifal) किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से व्यापार में मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। काम की अधिकता के […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Feb 20, 2023 18:05
Share :
Kal ka Rashifal, kal ka horoscope, aaj ka rashifal, kal ka panchang, Tarot Card Reading in hindi, kal ka bhavishya

Kal ka Rashifal, 21 February 2023 Tomorrow Horoscope: कल मंगलवार से फाल्गुन माह का शुक्ल पक्ष आरंभ हो रहा है। जानिए आपकी राशि के अनुसार कल का दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Mesh Kal ka Rashifal)

किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से व्यापार में मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। काम की अधिकता के चलते तनावग्रस्त रहेंगे। इस वजह से मित्रों और परिवार से भी दूर रहना पड़ सकता है। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ चले आ रहे मनमुटाव दूर होंगे। आप भी अपने मन में कटुता को खत्म करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आज ही करें वटवृक्ष का यह उपाय, हनुमानजी पूरी करेंगे हर इच्छा

वृषभ राशि (Vrishabh Kal ka Rashifal)

आपका कल का दिन सुकून और चैन से बीतेगा। आप परिवार, दोस्तों, कलीग्स सबसे दूर कहीं एकांत की तलाश में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपके लिए कुछ नया सरप्राइज प्लान कर रहा है। उन्हें डिस्टर्ब न करें और उन्हें अपना काम करने दें। कहीं से रुका हुआ धन मिलेगा, आर्थिक हालात भी सुधरेंगे। कार्यस्थल पर साथी प्रशंसा करेंगे।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि (Mithun Kal ka Rashifal)

कल आपको अपने माता-पिता से किसी बात पर डांट खानी पड़ सकती है। रोजमर्रा के कामों से छुट्टी लेकर कहीं दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। घर में भी किसी तरह की पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है। दूसरों की बात का बुरा न मानें बल्कि उनसे सबक लें या अवॉइड करें। आपके लिए यहीं बेहतर रहेगा।

कर्क राशि (Kark Kal ka Rashifal)

आपको अपनी बचत का पैसा खर्च करना पड़ सकता है। परिवार में कोई वाद-विवाद संभव है, हालांकि इससे आपका प्रेम कम नहीं होगा। दांत दर्द या बदन दर्द हो सकता है। लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। यदि जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो कल का दिन अप्लाई करने के लिए बेहतर है। कल काम की व्यस्तता कम रहेगी।

यह भी पढ़ें: हर मर्ज का इलाज है हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत दूर होंगी सब बाधाएं

सिंह राशि (Singh Kal ka Rashifal)

अपने नेत्रों का विशेष ध्यान रखें, किसी कारण अथवा इंफेक्शन के चलते समस्या हो सकती है। अपने हंसमुख स्वभाव के चलते नए दोस्त बना लेंगे। अधिकारियों से सहयोग मिलेगी, जॉब में प्रमोशन भी संभव है। कल आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर रोमांटिक पल बिताने के लिए जा सकते हैं। पैसे का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कन्या राशि (Kanya Kal ka Rashifal)

अपने दिन भर के कामों की प्रायोरिटी सेट करें। बिना सोचे-समझे कुछ भी न करें। पार्टनरशिप के कामों में पैसा निवेश न करें, भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें ताकि आप अपने वर्कलोड को कम कर सके। इसी तरह से आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ भी समय बिता पाएंगे। अन्य कार्यों से पहले जरूरी कार्यों को निपटाने का प्रयास करें।

अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Feb 20, 2023 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें