Kaalchakra Today 31 October 2025: ज्योतिष दृष्टि से नवंबर का महीना महत्वपूर्ण है, जिसका आरंभ कल से हो रहा है. इस महीने कई बार ग्रहों की चाल में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, नवंबर में सूर्य देव तुला राशि और वृश्चिक राशि, बुध देव वृश्चिक राशि और तुला राशि, शुक्र देव तुला राशि और वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जबकि मंगल पूरे माह वृश्चिक राशि में रहेंगे. इसके अलावा बुध देव 10 नवंबर को वक्री और 29 नवंबर को मार्गी होंगे. वहीं, देवगुरु बृहस्पति ग्रह कर्क राशि में संचार करने के साथ 11 नवंबर को वक्री होंगे. शनि इस महीने मीन राशि में रहेंगे, लेकिन 28 नवंबर को मार्गी होंगे. राहु और केतु की बात करें तो उनका राशि गोचर नहीं होगा. प्रत्येक ग्रह के गोचर का प्रभाव इस महीने 12 राशियों पर पड़ने वाला है, जिससे बचने के लिए वो कुछ उपाय व सावधानियां अपना सकते हैं.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर 2025 में 12 राशियों को किन-किन चीजों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
मेष राशि
- जल्दबाजी या गुस्से में निर्णय न लें.
- अहंकार न दिखाएं.
- वाणी की कठोरता से बचें.
- बड़े आर्थिक या व्यक्तिगत फैसले 16 नवंबर तक न लें.
- काम में निरंतरता रखें और कार्यों को बीच में न छोड़ें.
- दूसरों की बातों में आकर कोई कदम न उठाएं, बल्कि अपनी सूझ-बूझ से फैसले लें.
- नौकरीपेशा जातक ऑफिस में विवाद, राजनीति और गपशप से दूर रहें.
- कामकाजी लोग वरिष्ठों के साथ मतभेद को न बढ़ाएं.
- नए निवेश या साझेदारी से बचें, नहीं तो नुकसान होगा.
- फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें.
- उधार देने या लेने से बचें, नहीं तो पैसा फंस सकता है.
- किसी स्कीम या शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें.
- बचत को प्राथमिकता दें और बड़ी खरीदारी को टालें.
- पैसों के लेन-देन में सतर्क रहें क्योंकि धोखा मिल सकता है.
- विवाहित जातक जीवनसाथी पर शक न करें क्योंकि गलतफहमी रिश्ते को बिगाड़ सकती है.
- पुरानी बातों पर बार-बार चर्चा करने से बचें. खासकर, 16 नवंबर तक किसी भी व्यक्ति से बहस न करें.
- शादी से जुड़े फैसले दिसंबर तक टालें.
- बुजुर्गों की सलाह को अनदेखा न करें.
- पारिवारिक संपत्ति या पैसे के विवाद में जल्दबाजी न करें.
- पेट या कमर में तकलीफ हो सकती है.
- गाड़ी संभलकर चलाएं क्योंकि चोट लगने की संभावना है.
- खराब खान-पान के कारण पेट में दिक्कत हो सकती है.
- नींद पूरी लें और तनाव लेने से बचें.
उपाय-
- मंगलवार और शनिवार को किसी धर्म स्थान पर जाकर सेवा करें.
- रोजाना बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.
- मंदिर में गुड़ और चने की दाल का दान करें.
- रविवार को नमक का सेवन कम करें.
यदि आप अन्य राशियों के जातकों द्वारा अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


 
 










