KaalChakra: जब भी आदमी का वक्त बदलता है तो उसे पहले से ही संकेत मिलने लगते हैं। अच्छा वक्त आने से पहले सब कुछ अच्छा होने लगता है। इसी प्रकार बुरा वक्त आने से पहले अपशकुन होने लगते हैं जिन्हें समझ कर भविष्यवाणी की जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से लक्षणों तथा शकुनों के बारे में बताया गया है।
यह भी पढें: भूल कर भी न खाएं दूसरों के साथ खाना, घोर दुर्भाग्य पीछे पड़ जाएगा
शनि को न्याय का देवता कहा गया है। यही कारण है कि व्यक्ति के साथ जो भी अच्छा या बुरा होता है, उसके लिए इस ग्रह को ही जिम्मेदार माना जाता है। शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, दशा या महादशा कैसी रहेगी, इसका भी व्यक्ति को पहले से ही संकेत मिलने लगता है। यदि व्यक्ति इन लक्षणों को पहचान लें तो आने वाले समय की चुनौतियों तथा कठिनाईयों से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर सकता है। पंडित सुरेश पांडेय इस वीडियो में ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।