Kaalchakra: ज्योतिष में भाग्योदय और सुख, समृद्धि पाने के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं। सूर्य की उपासना करना भी ऐसा ही एक उपाय है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार यदि व्यक्ति अन्य सभी ग्रहों को प्रसन्न करने के बजाय एकमात्र सूर्य को प्रसन्न कर लें तो जीवन के सभी सुख भोग सकता है। यही कारण है कि सूर्य आराधना को शास्त्रों में अत्यधिक महत्व दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महंगे रत्न नहीं, सस्ता जर्किन पहनने से बदलेगा भाग्य, जानिए आपकी राशि के लिए कौनसा रत्न रहेगा शुभ
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार जब आप सूर्य उपासना करते हैं तो सूर्यरूप में साक्षात नारायण ही आप पर कृपा करते हैं। उन्हीं की कृपा से समस्त ग्रह स्वत: ही अनुकूल बन जाते हैं। सूर्यदेव की अनुकूलता से जन्मकुंडली के अशुभ योग भी राजयोग के समान शुभ प्रभाव देने लगते हैं। अत: प्रत्येक व्यक्ति को आदित्यनारायण की आराधना अवश्य करनी चाहिए। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।