Kaalchakra: ज्योतिष में शनि को न्याय का कारक ग्रह बताया गया है। जिस भी व्यक्ति की शनि की महादशा, दशा, साढ़ेसाती या ढैय्या आरंभ होती है, उसकी लाइफ में जबरदस्त उथल-पुथल मच जाती है। यही कारण है कि लोग शनि का नाम सुनते ही डरने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: हनुमानजी की कृपा से मिलती हैं अष्ट सिद्धियां और नव निधियां, इन्हें पा कर आप भी बन सकते हैं विश्व के सबसे अमीर आदमी
वहीं दूसरी ओर रामभक्त हनुमानजी एक ऐसे देवता हैं जो केवल राम नाम का जप करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। यहीं नहीं, वे जिस पर भी प्रसन्न होते हैं, उसके सब संकट हर लेते हैं, उसे सब कष्टों से मुक्ति दे देते हैं। इसीलिए लोग उनकी पूजा और आराधना करते हैं। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार जब भी बजरंग बली की कृपा होती है जो उसके कुछ संकेत भक्तों को दिखने लगते हैं। इन संकेतों के आधार पर आप आसानी से जान सकते हैं कि क्या आप पर मारुतिनंदन की कृपा है या नहीं। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।