देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु देव 14 मई 2025 को देर रात 11 बजकर 20 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। 18 अक्टूबर 2025 को रात 9 बजकर 39 मिनट तक गुरु देव मिथुन राशि में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि गुरु देव ज्ञान, शिक्षा, बड़े भाई संग रिश्ते, धार्मिक कार्य, संतान, पवित्र स्थल, दान-पुण्य और धन आदि का नियंत्रण करते हैं। ऐसे में इस दौरान कई राशियों के जातकों के जीवन में खुशियों का वास होगा। साथ ही व्यक्ति के ज्ञान, धन, कारोबार और रिश्तों पर भी शुभ प्रभाव पड़ेगा। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके जीवन पर गुरु के इस गोचर का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।
गुरु गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव
- मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर कठिनाइयां लेकर नहीं आएगा। बल्कि जीवन में खुशियों का वास होगा। युवाओं के करियर में स्थिरता बनी रहेगी। माता-पिता संग भरपूर समय बिताएंगे, जिससे खुशी का अहसास होगा। रिलेशन में मौजूद जातकों की शादी घरवालों के आशीर्वाद से उनके प्यार से तय हो सकती है। पिछले साल यदि कहीं पैसे लगाएं थे तो उससे 14 मई से पहले मोटा मुनाफा होगा।
ये भी पढ़ें- Video: ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ की कृपा से बढ़ेगा इस राशि के लोगों का मान-सम्मान, होगा आर्थिक लाभ!
- कर्क राशि
जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उन्हें अपेक्षित अवसर मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे जातकों का एग्जाम अच्छा जाएगा। शादीशुदा जीवन में चल रही उलझनें समाप्त होंगी। कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। पुराने किए हुए निवेश से मोटा फायदा 14 मई 2025 से पहले कर्क राशि के जातकों को हो सकता है। लेकिन तब तक धैर्य रखना होगा।
- तुला राशि
सही समय पर सही निर्णय लेने के कारण युवाओं को करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होगा। उम्रदराज जातकों की सेहत में सुधार होने की संभावना बन रही है। पिछले कई समय से कारोबार के चक्कर में भागदौड़ करनी पड़ रही थी तो अब उसका फल मिलेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा और रिश्तों में गहराई आएगी। हाल ही में जिन लोगों ने किसी बड़ी जगह निवेश किया है, उन्हें 14 मई 2025 से पहले गुरु देव की कृपा से मोटा फायदा होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।