ग्रहों के राजकुमार बुध अभी न केवल वक्री हैं, बल्कि अस्त भी हैं। ज्योतिष गणना के मुताबिक, बुध 7 अप्रैल, 2025 को मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे, वहीं 8 अप्रैल को उनका अस्त काल समाप्त यानी उदय होगा। बुध ग्रह की ये सभी खगोलीय घटनाएं मीन राशि में संपन्न होंगी, जिसमें वे 27 फरवरी को प्रवेश की थे। बुद्धि-वाणी और व्यापार के स्वामी ग्रह बुध का अगला गोचर मई महीने होगा। वहीं इस महीने में डबल राशि गोचर करेंगे यानी दो बार अपना राशि परिवर्तन करेंगे।
मई में कब-कब है बुध गोचर?
वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के मुताबिक, बुध ग्रह मई महीने में बुधवार 7 मई, 2025 की सुबह में 4 बजकर 13 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में 17 दिन गोचर करने के बाद बुध ग्रह मई में अपना राशि परिवर्तन करेंगे और 23 मई को दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ें: मैरिड लाइफ रहेगी हमेशा खुशहाल, बस कपल अपना लें विदुर नीति की ये 5 बातें
बुध के डबल राशि गोचर का राशियों पर असर
मई 2025 में बुध ग्रह का डबल राशि गोचर 5 राशियों के लिए खासतौर पर शुभ और उन्नति से भरा रहेगा। बुध का मीन राशि से मेष राशि और फिर वृषभ राशि में गोचर इन 5 राशियों के जीवन में अच्छे बदलाव लाएगा। आइए जानते हैं, बुध के इस डबल गोचर का इन राशियों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बहुत लाभकारी रहेगा। बुध का मेष राशि में प्रवेश आपको नई सोच और तेज़ी से निर्णय लेने की क्षमता देगा। इस समय व्यापार और पेशेवर मामलों में भी सफलता मिलेगी। आपके विचारों में स्पष्टता आएगी और आप योजनाओं को अच्छे तरीके से लागू करने में सक्षम होंगे। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा, क्योंकि बुध का प्रभाव शिक्षा में वृद्धि करेगा। यह समय खासतौर पर करियर में बदलाव या नई दिशा की शुरुआत का हो सकता है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बहुत ही सकारात्मक रहेगा। बुध के वृषभ राशि में प्रवेश के बाद आपके आर्थिक मामलों में सुधार होगा। व्यापार में नया लाभ मिलेगा और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे। यह समय आपके लिए कार्यक्षेत्र में उन्नति और आत्मविश्वास का रहेगा। साथ ही, बुध का प्रभाव मानसिक शांति भी देगा, जिससे आप अपने जीवन के प्रति अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगे। निजी जीवन में भी अच्छा सामंजस्य बनेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए भी बुध का डबल गोचर बहुत शुभ रहेगा। आपके जीवन में नए अवसर आएंगे और आपको आर्थिक लाभ होगा। बुध का गोचर मेष और वृषभ राशि में होने के कारण आपके संवाद कौशल में सुधार होगा, जिससे आप अपने आसपास के लोगों से बेहतर तरीके से संवाद कर सकेंगे। इस समय आप अपने कार्यों में तेजी से प्रगति करेंगे और महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे। यह समय आपके लिए यात्रा और करियर में सफलता लाने वाला हो सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर उनकी जीवन में एक सकारात्मक प्रभाव डालेगा। बुध ग्रह के मेष और वृषभ राशि से होकर गुजरने से यह आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में बदलाव लाएगा। इस समय आपको सोचने और निर्णय लेने में सहजता होगी। आपके आर्थिक मामले सुलझने के रास्ते मिलेंगे और आपको किसी बड़े व्यापारिक निर्णय में सफलता मिलेगी। इस गोचर के दौरान आपको व्यक्तिगत रिश्तों में भी सुधार होगा और पारिवारिक जीवन में शांति आएगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर अच्छा रहेगा। बुध के इस गोचर के दौरान आप अपने जीवन में नए दृष्टिकोण से बदलाव ला सकते हैं। विशेष रूप से व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता और सामंजस्य बढ़ेगा। करियर में आपको नए अवसर मिलेंगे और वित्तीय मामले में वृद्धि होगी। बुध के प्रभाव से आपकी संचार क्षमता में भी सुधार होगा, जिससे आप किसी भी बातचीत को सकारात्मक तरीके से हल कर पाएंगे। यह समय आपके लिए रचनात्मक कार्यों में भी सफलता दिलाने वाला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: इंसान का समय कितना भी बुरा क्यों न हो, भूल से भी नहीं बेचनी चाहिए ये 5 चीजें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।