---विज्ञापन---

Garuda Purana: आखिर क्यों नहीं पहनने चाहिए मरे हुए व्यक्ति के कपड़े? गरुड़ पुराण से जानें इसका रहस्य

Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी भी मृत व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। मान्यता है कि जो जातक मरे हुए व्यक्ति के कपड़े पहनते हैं उन्हें एक अलग ऊर्जा का एहसास होने लगता है।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 30, 2023 15:41
Share :
Garuda Purana
Garuda Purana

Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार, संसार में जिसका जन्म होता है उसका मृत्यु भी निश्चित हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि मृत्यु अटल सत्य है। गरुड़ पुराण में मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक की सारी बातें विस्तार से बताई गई है। कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु बाद केवल शरीर नष्ट होता है, लेकिन आत्मा कभी नहीं मरती है।

गरुड़ पुराण के अनुसार, आत्मा अजर-अमर है। अक्सर आपने देखा होगा, जब घर के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो जातक की पुरानी यादों को लोग संभाल कर रखते हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि लोग मृतक के सामान को इस्तेमाल भी करने लगते हैं। वहीं कुछ लोग मृतक के कपड़े दान में दे देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मृतक का कपड़ा या किसी भी चीज का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। अगर नहीं जानते हैं तो आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Garuda Purana: इन गलतियों की वजह से घर में छा जाती है दरिद्रता! जरूर पढ़ें गरुड़ पुराण की ये बातें

आखिर क्यों नहीं पहनने चाहिए मृतक के कपड़े

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब किसी जातक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके कपड़े या किसी भी सामान का इस्तेमाल भूलकर नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि उन कपड़ों से मृतक का लगाव होता है। इसके साथ ही मृतक का आत्मा भौतिक संचार का मोह त्याग नहीं कर पाती है। यदि जो जातक मृतक के कपड़े या किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार, कहा जाता है कि मृत व्यक्ति के कपड़े के अलावा गहने या किसी तरह के खाने का चीजें भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि मृतक के कपड़े या किसी भी चीज का दान कर देना चाहिए। वरना मृत व्यक्ति की आत्मा अपना प्रभाव दिखाने लगती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Garuda Purana: गरुण पुराण में हैं योग्य संतान प्राप्ति के चमत्कारी उपाय, जानें किन नियमों का करना होता है पालन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Oct 30, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें