---विज्ञापन---

Dream Interpretation: सपने में इन 5 चीजों को देखना है बेहद अशुभ, बर्बादी का देते हैं सकेत

Dream Interpretation: हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक ना एक बार कोई सपना जरूर देखता है। नींद में देखे गए सपनों में से कुछ तो याद रहते हैं, मगर कुछ सपने याद रहते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है। सपने शुभ और अशुभ दोनों ही […]

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Aug 9, 2023 11:45
Share :
Dream Interpretation, baby in dream, clothes in dream, Swapn Shastra, स्वप्न शास्त्र
सपने में इन 5 चीजों को देखना है बेहद अशुभ, बर्बादी का देते हैं सकेत

Dream Interpretation: हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक ना एक बार कोई सपना जरूर देखता है। नींद में देखे गए सपनों में से कुछ तो याद रहते हैं, मगर कुछ सपने याद रहते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है। सपने शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपने धन लाभ का संकेत देते हैं जबकि कुछ सपने बेहद अशुभ संकेत देने वाले होते हैं. ऐसे में स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि ऐसे 5 सपने कौन-कौन से हैं जो बेहद अशुभ होते हैं।

सपने में बच्चा देखना | Baby in Dream

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बच्चा देखने के कई अर्थ होते हैं। सपने में रोता हुआ बच्चा देखना बेहद अशुभ संकेत देता है। अगर कोई सपने में बच्चे को रोता हुआ देखता है, तो इसका मतलब ये है कि उसका जीवन जल्द ही निराशाओं में तब्दील होने वाला है। ऐसा सपना लव लाइफ में आने वाली संकटों का भी संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में इन 5 चीजों का देखना है बेहद शुभ, दिख जाए इनमें से कोई एक तो बन सकते हैं अमीर!

सपने में कपड़ा | Clothes in Dream

सपने में कपड़ा देखने के कई अर्थ हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई सपने में नए कपड़े पहन रहा है तो यह इस बात को दर्शाता है कि आने वाले समय में जातक भविष्य उज्जवल होने वाला है। वहीं अगर कोई सपने कपड़ा सुखा रहा है तो यह परिवर्तन का संकेत है। इसके अलावा अगर कोई सपने में फटा हुआ कपड़ा देखता है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में संघर्ष बढ़ने वाला है।

सपने में नौकरी करते हुए देखना | Job in Dream

सपने में खुद को नौकरी करते हुए देखना दुर्भाग्य का संकेत देता है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि नौकरी या व्यापार में कुछ नुकसान हो सकता है। वहीं अगर कोई सपने में किसी को रोजगार दे रहा है तो वह अपने जीवन में किसी खास अवसर को खो सकता है।

सपने में कुंए से पानी भरना | Filling Water in Dream

सपने में अगर कोई बाल्टी के माध्यम से कुंए से पानी भरते हुए देखता है तो इसका अर्थ है कि वह ईमानदारी से धन कमाएगा। वहीं अगर कोई सपने में खुद को पानी के बजाय बाल्टी में बैठे हुए देखता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि प्राकृतिक आपदा की वजह से कुछ नुकसान हो सकता है।

सपने में दोस्त या परिवार देखना | Friends or Family in Dream

सपने में दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य को गले लगाना अशुभ संकेत देता है। अगर कोई सपने में दोस्तों और परिवार को गले लगाते हुए देखना परिवार में दुख या बीमारी का संकेत देता है। वहीं सपने में जीवनसाथी को गले लगाना एक दूसरे के साथ झगड़े और मनमुटाव का संकेत देता है। हलांकि अगर आपका जीवन सुख पूर्वक बीत रहा है तो आपको ऐसे सपनों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Aug 09, 2023 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें