Diwali 2025 Rashifal: दिवाली से पहले गुरु ग्रह बृहस्पति गोचर कर रहे हैं. वे धनतेरस की रात में कर्क राशि में गोचर करेंगे. बृहस्पति वैदिक ज्योतिष के सबसे शुभ ग्रह हैं. कर्क राशि उनकी उच्च राशि है. गुरु का उच्च होना ज्ञान, धन, आस्था और समृद्धि का प्रबल योग बनाता है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं, धनतेरस और दिवाली जैसे पर्व के समय गुरु ग्रह का उच्च होना एक बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है. गुरु धन के स्वामी हैं और धनतेरस-दिवाली भी धन का पर्व है. इसलिए इस गुरु के इस गोचर का विशेष महत्व है. आइए जानते है, किन 5 राशियों के लिए यह गोचर बेहद लाभकारी साबित होगा?
वृषभ राशि
इस राशि के लिए गुरु का गोचर आर्थिक रूप से अत्यंत फलदायक रहेगा. लंबे समय से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. निवेश से लाभ और प्रॉपर्टी डील में सफलता के योग बनेंगे. विदेश यात्रा या कार्य से जुड़ा कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में ऐश्वर्य और सुविधाएं बढ़ेंगी. कामकाज में स्थिरता और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस समय ज़रूरतमंदों को अन्न और वस्त्र दान करें, धनवृद्धि होगी.
कर्क राशि
गुरु का गोचर कर्क राशि में ही हो रहा है, जो इन राशिवालों के लिए यह समय साल का सबसे शुभ और निर्णायक बना रहा है. यह गोचर जीवन में स्थायित्व, समृद्धि और मानसिक संतुलन लाएगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. व्यापार में नए साझेदार जुड़ सकते हैं, जिससे विस्तार होगा. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी, और पारिवारिक सपोर्ट मिलेगा. घर में श्री यंत्र की स्थापना कर प्रतिदिन दीपक जलाएं, लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं यदि ये 5 गुण तो किस्मत नहीं छोड़ेगी आपका साथ, भाग्य खुद खटखटाता है दरवाजा
कन्या राशि
गुरु का गोचर कन्या राशि के लिए नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक मजबूती का संकेत है. नौकरी बदलने या प्रमोशन के प्रबल योग हैं. कोई पुरानी योजना अब लाभ देना शुरू करेगी. कारोबार में साझेदारी से लाभ हो सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी लेकिन सम्मान भी मिलेगा. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से मानसिक और आर्थिक शांति मिलेगी. माता लक्ष्मी के मंत्र ‘श्रीसूक्त का नियमित जाप करें, धनागमन बढ़ेगा.
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी भी गुरु हैं. उनका उच्च राशि में गोचर इस राशि के लिए अत्यंत शुभ है. बृहस्पति के प्रभाव से विदेश से लाभ के योग बन सकते हैं. शिक्षा, अध्यापन, बैंकिंग और सरकारी सेवा वाले जातकों को विशेष सफलता मिल सकती है. संतान पक्ष से गर्व और संतोष मिलेगा. इस समय आध्यात्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी, जो मन की स्थिरता लाएगी. घर में किसी शुभ मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. पीले वस्त्र पहनकर लक्ष्मी पूजन करें, घर में स्थायी लक्ष्मी वास होगा.
मीन राशि
मीन राशि के लिए यह समय आर्थिक समृद्धि, घर-परिवार में सुख और आत्मबल की वृद्धि का है. आपकी राशि के स्वामी भी गुरु हैं, और उनका उच्च गोचर आपके लिए विशेष फलदायक होगा.
प्रॉपर्टी, वाहन या ज़मीन से जुड़ा कोई बड़ा लाभ संभव है. दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारी से सराहना और पदोन्नति मिल सकती है. पुराने रोगों से राहत और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होगी. गाय को चने और गुड़ खिलाएं, आर्थिक बाधाएं दूर होंगी.
ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










