TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: 13 मई को खुलेगा इन मूलांक वालों का नसीब, बनने लगेंगे बिगडे़ काम

Numerology: 13 मई 2025 के अंकों का योग 9 है और अंक 9 मंगल का माना जाता है। यह दिन मंगल ग्रह के इन्फ्लुएंस से एनर्जेटिक, बोल्ड और चेंज का माहौल लाएगा। सभी मूलांक वालों के लिए यह दिन मेहनत और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आगे बढ़ने का मौका है। पेशेंस और बैलेंस रखें, तो यह दिन आपके लिए और भी स्पेशल हो सकता है।

Author Edited By : Mohit Tiwari
Updated: May 12, 2025 19:37
numerology

Numerology: 13 मई 2025 का दिन अंक ज्योतिष के हिसाब से सभी मूलांकों के लिए खास और ऊर्जावान रहेगा। इस दिन की तारीख (13/5/2025) के अंकों का जोड़ 9 आता है। (1+3+5+2+0+2+5=18, फिर 1+8=9)। अंक 9 मंगल ग्रह का प्रतीक है, जो साहस, ऊर्जा, नेतृत्व और परिवर्तन के कारक हैं। इस दिन मंगलवार का दिन भी है। यह दिन उन लोगों के लिए विशेष फलदायी रहेगा जो मेहनत और जोश के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहे हैं। आइए, जानते हैं कि 13 मई 2025 का दिन हर मूलांक (1 से 9) के लिए कैसा रहेगा और किन्हें सतर्क रहना होगा।

मूलांक 1 (1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

आपका दिन फुल सेल्फ-कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। नौकरी में आपकी लीडरशिप स्किल्स की तारीफ होगी और नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। कारोबार में रिस्क लेने का टाइम है, लेकिन सोच-समझकर लें। लव लाइफ में जल्दबाजी से बचें।

---विज्ञापन---

शुभ रंग: लाल, नारंगी

मूलांक 2 (2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन लव और इमोशन्स से भरा होगा। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करने से खुशी मिलेगी। लव लाइफ में रोमांस का ग्राफ हाई रहेगा। नौकरी में टीम का सपोर्ट मिलेगा।

---विज्ञापन---

शुभ रंग: सफेद और हल्का हरा

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

क्रिएटिविटी के मामले में आप इस दिन अच्छा करेंगे। आर्ट, राइटिंग या प्रेजेंटेशन में आपका टैलेंट चमकेगा। नौकरी में नए आइडियाज को अप्रिशिएशन मिलेगा। कैश के लेन-देन में थोड़ी सावधानी रखें।

शुभ रंग: पीला, गुलाबी

मूलांक 4 (4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन मेहनत और पेशेंस का है। नौकरी में आपकी डेडिकेशन का रिजल्ट मिलेगा और बॉस का सपोर्ट मिल सकता है। घर में छोटी-मोटी डिबेट से बचें। हेल्थ का ध्यान रखें।

शुभ रंग: ब्राउन, ग्रे

मूलांक 5 (5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन चेंज और एक्साइटमेंट से भरा रहेगा। न्यू मीटिंग्स या शॉर्ट ट्रिप्स प्रॉफिटेबल होंगी। कारोबार में डील्स मिल सकती हैं। लव लाइफ में फ्रेशनेस और एनर्जी रहेगी।

शुभ रंग: हरा, नीला

मूलांक 6 (6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

आपके लिए यह दिन हैप्पी और रिलैक्सिंग होगा। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम मिलेगा। लव लाइफ में प्यार और ट्रस्ट डीप रहेगा। नौकरी में क्रिएटिव वर्क करने वालों को सक्सेस मिलेगी।

शुभ रंग: गुलाबी, क्रीम

मूलांक 7 (7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन पीस और सेल्फ-रिफ्लेक्शन के लिए अच्छा है। स्पिरिचुअल या डीप थॉट्स में मन लगेगा। नौकरी में स्लो लेकिन स्टेडी प्रोग्रेस होगी। स्ट्रेस से बचें और हेल्थ चेकअप कराएं।

शुभ रंग: बैंगनी और हल्का नीला

मूलांक 8 (8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

कैश और सक्सेस के लिए यह दिन टॉप रहेगा। इन्वेस्टमेंट या प्रॉपर्टी डील्स के लिए टाइम फेवरेबल है। नौकरी में मेहनत का फल मिलेगा। गुस्से और हड़बड़ी पर कंट्रोल रखें।

शुभ रंग: काला, नीला

मूलांक 9 (9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन फुल एनर्जी और इंस्पिरेशन देगा। सोशल वर्क या लीडरशिप रोल में रिस्पेक्ट मिलेगी। नौकरी में न्यू ऑपर्च्युनिटीज मिल सकती हैं। लव लाइफ में पेशेंस और अंडरस्टैंडिंग रखें।

शुभ रंग: लाल, गुलाबी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष और धार्मिक शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Ketu Gochar 2025: 18 महीने इन 6 राशियों के लिए रहेंगे बेहद शानदार, मायावी केतु का गोचर लाएगा खुशियों की बहार

First published on: May 12, 2025 07:37 PM

संबंधित खबरें