---विज्ञापन---

ज्योतिष

पक्षियों को चावल खिलाने से हो सकती है उनकी मौत! जानिए क्या है पूरा मामला

भारत में बहुत से ज्योतिषी अलग-अलग ग्रहों के दोष दूर करने के लिए पक्षियों को कच्चे या उबले चावल खिलाने की सलाह देते हैं। परन्तु क्या आप जानते हैं कि यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है! जी हां, 1980 के दशक में अमरीका के कनेक्टीकट में एक खबर बहुत तेजी से फैली थी। […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Feb 14, 2023 15:49
Jyotish tips, Rice, Piegon eating rice

भारत में बहुत से ज्योतिषी अलग-अलग ग्रहों के दोष दूर करने के लिए पक्षियों को कच्चे या उबले चावल खिलाने की सलाह देते हैं। परन्तु क्या आप जानते हैं कि यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है! जी हां, 1980 के दशक में अमरीका के कनेक्टीकट में एक खबर बहुत तेजी से फैली थी। खबर में कहा गया था कि कबूतरों को कभी भी कच्चे चावल नहीं खिलाने चाहिए।

पक्षियों को चावल (Uncooked Rice) खिलाने पर सरकार लगा रही थी पाबंदी

खबरों के अनुसार ऐसा करने से उन पक्षियों की बहुत दर्दनाक मौत होती है। उनका पेट फट जाता है और उनका शरीर किसी बम की तरह दर्जनों टुकड़ों में बंट जाता है। सरकार ने इस संबंध में एक बिल भी पास करने का प्रयास किया था। बिल में पक्षियों को कच्चे चावल खिलाने पर रोक लगाने और इस नियम को नहीं मानने पर जुर्माने की बात कही गई थी। हालांकि बाद में यह बिल पास नहीं हो सका।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: घर से आज ही बाहर फेंक दे ये 5 चीजें, फटाफट अमीर बन जाएंगे

पक्षियों की मौत का बताया यह कारण

इस तरह की खबरें उस समय इतनी ज्यादा फैली कि इन्हें अर्बन लीजेंड (Rice Urban Legend) का नाम दे दिया गया था। इस संबंध में बहुत से पक्षी विशेषज्ञों ने भी अपनी राय दी लेकिन उन्हें निराधार बताया गया। कुछ स्वघोषित एक्सपर्ट्स के अनुसार जब पक्षी कच्चे चावल खाकर पानी पीते हैं तो चावल उनके पेट में फूल जाता है। इसी कारण उनकी दर्दनाक मौत होती है।

---विज्ञापन---

इस तरह गलत सिद्ध हुई यह खबर

यह अर्बन लीडेंड का इतना अधिक प्रभाव था कि बहुत से लोग इसे सच मानने लगे थे। बाद में इस अर्बन लीजेंड को गलत सिद्ध करने के केंटुकी यूनिवर्सिटी में बॉयोलोजी के प्रोफसर जेम्स जे. कृपा ने एक प्रयोग किया। उन्होंने अपने 600 विद्यार्थियों की अलग-अलग टीम बनाई तथा उन्हें कहा गया कि वे पक्षियों को अगले 12 घंटों तक केवल कच्चे चावल ही खाने के लिए दें।

यह भी पढ़ें: अगर घर में है तुलसी तो ध्यान रखें ये नियम, वरना बर्बाद हो जाएंगे

ऐसा रहा एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट

आश्चर्यजनक रूप से पक्षी बड़े चाव से चावल (Rice) खा रहे थे। और न केवल 12 घंटे बल्कि पूरे दिन चावल खाते रहे, पानी पीते रहें, परन्तु उन पर कोई असर नहीं पड़ा। वे बिल्कुल स्वस्थ और तंदरुस्त थे। तब जाकर इस अफवाह को झूठा सिद्ध किया जा सका। यह अलग बात है कि भारत में इस तरह की कभी कोई अफवाह नहीं फैली।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Feb 14, 2023 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें