चंद्र और सूर्य ग्रह का शास्त्रों में खास महत्व है। चंद्र को जहां सुख, मन, माता और मनोबल का दाता माना जाता है। वहीं सूर्य देव ग्रहों के राजा हैं, जो आत्मा, त्वचा, ऊर्जा, व्यक्तित्व, मान-सम्मान और आत्मविश्वास का नियंत्रण करते हैं। जब भी ये दोनों ग्रह साथ में किसी राशि में मौजूद होते हैं, तो उससे युति का निर्माण होता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में 14 अप्रैल को प्रात: काल 03 बजकर 30 मिनट पर सूर्य देव मेष राशि में कदम रखेंगे, जहां पर वह 15 मई को प्रात: काल 12 बजकर 20 मिनट तक मौजूद रहेंगे।
इस बीच 27 अप्रैल को प्रात: काल 03 बजकर 38 मिनट पर चंद्र देव मेष राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 29 अप्रैल को प्रात: काल 02:53 मिनट तक मौजूद रहेंगे। ऐसे में इस वर्ष 27 अप्रैल 2025 को वृषभ राशि में सूर्य और चंद्र की युति बनेगी। चलिए जानते हैं उन अनलकी तीन राशियों के राशिफल के बारे में, जिनके जातकों के लिए चंद्र-सूर्य की युति का बनना शुभ नहीं रहेगा।
चंद्र-सूर्य की युति का राशियों पर प्रभाव
वृषभ राशि
27 अप्रैल को वृषभ राशि में चंद्र-सूर्य की युति का बनना वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी नहीं रहेगा। युवा वर्ग करियर को लेकर परेशान रहेंगे। शादीशुदा कपल के घर में तनाव का माहौल रहेगा। ससुराल वालों से लड़ाई हो सकती है। अविवाहित जातकों की यदि कहीं रिश्ते की बात चल रही है, तो इस समय शुभ समाचार मिलने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Video: अप्रैल में सूर्य गोचर का कुंभ राशि के कामकाज पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें राशिफल और उपाय
तुला राशि
27 अप्रैल 2025 के बाद वृषभ के अलावा तुला राशि के जातकों को भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। युवा वर्ग करियर को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपके रिश्ते की कहीं बात चल रही है, तो अप्रैल माह में खुशखबरी मिलने की संभावना नहीं है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कमजोरी की समस्या रहेगी। सेहत खराब होने के कारण आप समय पर ऑफिस का काम समय पर नहीं कर पाएंगे, जिसके कारण बॉस की डांट का भी सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ राशि
वृषभ और तुला के अलावा कुंभ राशि के जातकों के जीवन पर भी चंद्र-सूर्य की युति का शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा। छात्रों की पिता से बहस हो सकती है। इसके अलावा एग्जाम में भी अच्छे नंबर नहीं आएंगे। जो लोग लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें धन हानि होगी। पेट से संबंधित कोई गंभीर समस्या भी हो सकती है। वहीं जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उनके मुनाफे में कमी आएगी। हाल ही में जिन लोगों का रिश्ता तय हुआ है, 27 अप्रैल 2025 के बाद उनका रिश्ता टूट सकता है।
ये भी पढ़ें- Shani Amavasya 2025: 28 या 29 मार्च कब है शनि अमावस्या? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।