Chandra Gochar 2025: शारदीय नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं, जिसका प्रत्येक दिन धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से बेहद खास है. खासकर, नवरात्रि की अष्टमी तिथि महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन कई शुभ योग का निर्माण होने के साथ-साथ चंद्र ग्रह का गोचर भी हो रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जिस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महागौरी की पूजा की जाएगी. साथ ही कन्या पूजन करना शुभ रहेगा. इसके अलावा अष्टमी तिथि पर चंद्र का भी गोचर हो रहा है. सोमवार को चंद्र देव धनु राशि में रहते हुए पूर्वाषाढा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रह को मन, माता, मानसिक स्थिति, स्वभाव, वाणी और सुख का दाता माना जाता है, जिनकी कृपा से जीवन में स्थिरता आती है. साथ ही वाणी में मिठास बढ़ती है और मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है. चलिए जानते हैं चंद्र गोचर से नवरात्रि के दौरान किन-किन राशियों को लाभ होने की संभावना अधिक है.
मेष राशि
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर चंद्र की कृपा से मेष राशिवालों को लाभ होना पक्का है. यदि किसी के पास आपके पैसे उधार हैं तो वो जल्द वापस कर देंगे. साथ ही धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन इस दौरान मेष राशिवालों का सुखमय रहेगा. जिन लोगों की शादी के लिए उनके माता-पिता परेशान हो रहे हैं, उन्हें राहत की सांस मिलेगी. सामने से किसी अच्छे खानदान से शादी का रिश्ता आ सकता है.
ये भी पढ़ें- मालामाल होने के लिए तैयार हो जाएं 4 राशियां, मंगल के नक्षत्र चित्रा में ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ ने किया गोचर
धनु राशि
चंद्र देव इस वक्त धनु राशि में मौजूद हैं, जिसमें रहते हुए शारदीय नवरात्रि के दिन ज्योतिषीय घटना घटेगी. द्रिक पंचांग के अनुसार, धनु राशिवालों के लिए ये ज्योतिषीय घटना शुभ रहेगी. यदि आप दिल लगाकर मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. साथ ही सेहत उत्तम रहेगी और आप पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. इसके अलावा सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और कोई महंगी चीज खरीदने का मन बनेगा.
मीन राशि
मेष और धनु के अलावा मीन राशिवालों के लिए भी चंद्र गोचर खुशियों लेकर आया है. कामकाजी लोगों का भाग्य प्रबल होगा और धन कमाने के अवसर मिलेंगे. कला से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों का समाज में सम्मान बढ़ेगा और प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. युवाओं को स्किन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और त्वचा में निखार आएगा. साथ ही माता-पुत्री के बीच के मन-मुटाव दूर होंगे.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










