Chandra Gochar 2025: ज्योतिष में चंद्र ग्रह की स्थिति का खास महत्व है, जिसका प्रकाश व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य, माता के साथ संबंध, भावनात्मक स्थिति और जीवन के कई अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर पड़ता है। दरअसल, चंद्र ग्रह यानी चंद्रमा को माता, मन, भावना, स्वभाव, जल, तरल पदार्थ और देखभाल का कारक माना जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर चंद्र ग्रह ने मिथुन राशि में गोचर किया है। 20 अगस्त की शाम 6 बजकर 34 मिनट तक चंद्र देव कर्क राशि में ही रहेंगे। आइए जानते हैं इस दौरान चंद्र गोचर से किन-किन राशियों का लाभ होने की संभावना अधिक है।
मिथुन राशि
चंद्र का मिथुन राशि में गोचर इस राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। निजी जीवन में चल रही परेशानियां खत्म होंगी और घर में शांति का वास होगा। सिंगल लोगों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है। समाज हित के लिए कार्य कर रहे जातकों की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति के सुनहरे अवसर मिलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान सेहत का साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मंगलवार का राशिफल
कन्या राशि
चंद्र का ये गोचर कन्या राशिवालों के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आएगा, जो कि सकारात्मक है। विवाहित जातकों को अनजाने में हुई गलती को ठीक करने का अवसर मिलेगा। इस हफ्ते कन्या राशि के जातकों को व्यवसाय में धन लाभ हो सकता है। जबकि नौकरीपेशा जातकों को करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। उम्रदराज जातकों का भक्ति भाव में मन लगेगा, जिससे मानसिक शांति का अहसास होगा और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
वृश्चिक राशि
मिथुन और कन्या के अलावा वृश्चिक राशिवालों के लिए भी 18 अगस्त 2025 को हुआ चंद्र गोचर खुशियां लेकर आया है। उम्रदराज जातक यदि रोजाना व्यायाम करेंगे तो सेहत सही रहेगी और ऊर्जावान महसूस करेंगे। विवाहित जातकों को निजी कार्यों के चलते भागदौड़ करनी पड़ेगी, लेकिन अंत में आपको खुशी ही मिलेगी। कारोबारियों की कुंडली में धन प्राप्ति के सुगम योग हैं, लेकिन थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जबकि नौकरी कर रहे जातकों को किसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: 23 सितंबर से पहले 3 राशियों के मालामाल होने के योग, राहु के नक्षत्र में गोचर करेंगे मंगल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।