---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Gochar: मालामाल होने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, धनु राशि में रहते हुए चंद्र ने किया पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में गोचर

Chandra Gochar 2025: आज 10 जुलाई को प्रात: काल चंद्र देव ने धनु राशि में रहते हुए पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर किया है, जिसके स्वामी शुक्र देव हैं। वैसे तो इस गोचर का अधिकतर राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन जिन तीन राशिवालों के लिए ये गोचर अतिलाभकारी रहने वाला है, उनके बारे में पंचांग की मदद से हम आपको बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 10, 2025 11:14
Chandra Gochar 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Chandra Gochar 2025: चंद्र देव ने आज प्रात: काल में धनु राशि में रहते हुए पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में गोचर कर लिया है। 09 जुलाई 2025 को प्रात: काल 03 बजकर 14 मिनट पर चंद्र देव ने वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में गोचर किया था, जहां पर वह 11 जुलाई की दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक रहेंगे। इस बीच आज प्रात: काल 04 बजकर 49 मिनट पर चंद्र देव ने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर किया है। इससे पहले वह मूला नक्षत्र में मौजूद थे। अब 11 जुलाई 2025 की दोपहर 04 बजकर 49 मिनट तक चंद्र देव पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में रहेंगे।

ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को मानसिक स्थिति, स्वभाव, मां, मन और विचार का दाता माना गया है, जिसका बाकी 8 ग्रहों की तुलना में हर महीने सबसे ज्यादा बार राशि व नक्षत्र गोचर होता है। इस बार उन्होंने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर किया है, जिसके स्वामी शुक्र देव हैं। चलिए अब जानते हैं आज सुबह हुए चंद्र गोचर से किन तीन राशिवालों की कई परेशानियां दूर होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

आमतौर पर चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव कर्क राशिवालों पर पड़ता है, जिसके दो कारण हैं। पहला ये कि कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और दूसरा ये है कि कर्क को चंद्र ग्रह की सबसे प्रिय राशि माना जाता है। आज प्रात: काल हुए चंद्र गोचर से भी कर्क राशिवालों को सबसे पहले लाभ होगा। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के कारण परिवारवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा। नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को सरकारी कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Video: 18 जुलाई तक बुध की कृपा से इस राशिवालों को होगा धन लाभ, प्रमोशन का भी है योग

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कर्क के अलावा कन्या राशिवालों को भी आज सुबह हुए चंद्र गोचर से लाभ होने के योग हैं। जो लोग बात-बात पर सोचने लगते हैं, उनका किसी सही जगह पर मन लगेगा। साझेदारों के साथ मिलकर कारोबार से जुड़े इम्पॉर्टेंट डिसीजन लेंगे तो उसका परिणाम आपके हित में आएगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनकी मेहनत की सराहना होगी। रिलेशनशिप में मौजूद जातक रिश्ते में इगो को न आने दें, बल्कि साथी से बातचीत करने पर ध्यान दें।

वृश्चिक राशि

उम्मीद है कि चंद्र का ये गोचर वृश्चिक राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आया है। नौकरी कर रहे जातकों को न्यू प्रोजेक्ट्स पर नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। विवाहित जातक पेशेंस को अपना दोस्त बनाएंगे तो घर में शांति बनी रहेगी। कम्युनिकेशन स्किल में सुधार होने से युवाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 10, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें