---विज्ञापन---

मई में वृषभ राशि में बनेगा बुधादित्य राजयोग, बुलंदियों पर होगा 3 राशियों के किस्मत का सितारा

Budhaditya Rajyoga Rashifal: वैदिक ज्योतिष में बुध और सूर्य की युति को बुधादित्य राजयोग कहा गया है। इस राजयोग का निर्माण मई 2024 में होगा। इसके प्रभाव से 3 राशियों की किस्मत का सितारा बुलंदियों पर होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 1, 2024 20:27
Share :
budhaditya-rajyoga-rashifal
कालपुरुष कुंडली में केंद्र के दशम भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.।

Budhaditya Rajyoga Rashifal: भारतीय ज्योतिष के अनुसार, मई महीने के अंतिम दिन ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ और ग्रहों के राजा ‘आदित्यदेव’ यानी सूर्य की युति हो रही है। वैदिक ज्योतिष में इसे ‘बुधादित्य राजयोग’ कहा गया हैं। 14 मई को राशि परिवर्तन कर सूर्य वृषभ राशि में जाएंगे, जबकि बुध 31 मई को गोचर कर वहां सूर्य से युति बनाएंगे। कालपुरुष कुंडली में राजकुमार और राजा के मिलने से यह प्रभावशाली राजयोग दशम भाव में बन रहा है। बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyoga) और अन्य ग्रहों के सम्मिलित प्रभाव से 3 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होगा। आइए जानते हैं, वे 3 राशियां कौन-सी हैं?

बुधादित्य राजयोग का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि (Aries)

बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyoga) के प्रभाव से मेष राशि के जातकों के जीवन में हर प्रकार से स्थिरता आएगी। नौकरी और व्यवसाय में धन की आमद बढ़ेगी। किराए के मकान से मुक्ति मिलेगी, अपना घर होने का सपना पूरा होने के योग बन रहे हैं। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। समय आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में बीतेगा। पत्नी सुख उत्तम रहेगा। बैचलर लोगों की लव लाइफ सेट होने के चांसेज हैं। समाज में दबदबा बढ़ेगा, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।

---विज्ञापन---

कन्या राशि (Virgo)

बुध और सूर्य की युति कन्या राशि के जातकों की उन्नति के नए रास्ते खोल सकती है। जमीन और मकान के बिजनेस से जुड़े लोग भरपूर लाभ कमाएगे। निवेश करने का यह सही समय है, अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। राजनीति से जुड़े जातकों के चुनाव में जीतने के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातक को एक्स्ट्रा इनकम आने की संभावना है। करियर की प्रॉब्लम ख़त्म होने के योग हैं। अच्छी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के जीवन में तरक्की, लव लाइफ में मौज ही मौज, मई में बन रहा है ‘शुक्रादित्य योग’

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि (Scorpio)

बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyoga) के असर से वृश्चिक राशि के जातकों की किस्मत चमकने की संभावना है। धन-दौलत में बढ़ोतरी होने के योग हैं। वैवाहिक जीवन की अड़चनें दूर होंगी। आमदनी के मुख्य स्रोत के अलावा और भी नए रास्ते बनेंगे। कारोबार में जबरदस्त तरक्की होने की संभावना है। प्राइवेट जॉब में प्रमोशन के साथ सैलरी और जिम्मेदारियां बढेगी। नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सरकारी नौकरी लग सकती है।

ये भी पढ़ें: बदली शनि की चाल, बन रहा है 12 मई से 3 राशियों की तरक्की का महायोग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 01, 2024 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें