---विज्ञापन---

Budh Vakri: 26 नवंबर को इतने बजे से बुध चलेंगे उल्टी चाल; जानें ज्योतिष महत्व, करियर, व्यापार और रिश्तों पर असर

Budh Vakri: 26 नवंबर, 2024 से वाणी-व्यापार के देवता उल्टी चाल बुध चलेंगे और वे कुल 20 दोनों तक वक्री रहेगने। आइए जानते हैं, जीवन में बुध ग्रह का ज्योतिष महत्व क्या है और उनके वक्री होने से करियर, व्यापार और रिश्तों पर क्या असर होंगे?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 25, 2024 09:24
Share :
vakri-budh-negetiv-prabhav

Budh Vakri: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, संचार, व्यापार, लाभ, आर्थिक शिक्षा, साझेदारी, मित्रता, मामा और मातृकुल आदि पहलुओं से जोड़ा जाता है। बुध ग्रह को नर्वस सिस्टम का नियंत्रक ग्रह भी माना जाता है। पौराणिक कथाओं में वे चंद्रमा के पुत्र माने गए हैं, वहीं वे सूर्य और चंद्रमा के बीच स्थित हैं। इसलिए उनमें राजसी गुण के साथ मन में उठ रहे विचारों उनका अधिकार होता है। वे सूर्य और चंद्र इन दोनों ग्रहों के गुणों को संतुलित करने का काम करते हैं।

बुध ग्रह का जीवन के व्यवहारिक महत्व के पहलुओं से संबंधित होने के कारण उनकी चाल में हर बदलाव का जातकों के जीवन पर सीधा असर होता है। यही कारण है कि ज्योतिषियों और पंडितों की इनकी हर गतिविधि पर खास नजर रहती है। वाणी और बुद्धि से जुड़े काम जैसे लेखन, पत्रकारिता, मीडिया, एंकरिंग आदि पर बुध का एकाधिकार है। वे व्यापारियों के रक्षक माने जाते है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

26 नवंबर से बुध होंगे वक्री

मंगलवार 26 नवंबर, 2024 की सुबह बुध 8 बजकर 11 मिनट पर वक्री होकर उल्टी चाल चलेंगे। अपनी इस अवस्था में बुध 20 दिनों तक रहेंगे और देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर व्यापक असर डालेंगे। वे सोमवार 16 दिसंबर, 2024 की रात में 2 बजकर 25 मिनट पर मार्गी होंगे और सीधी चाल चलेंगे। आइए जानते हैं, बुध के वक्री होने से करियर, व्यापार, लव लाइफ और अन्य रिश्तों पर क्या असर होंगे?

---विज्ञापन---

करियर पर असर

वक्री बुध के कारण, छात्रों को अपने करियर विकल्प चुनने में कठिनाई हो सकती है। इंटरव्यू के दौरान, स्टूडेंट जातकों को अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में मुश्किल हो सकती है। पढ़ाई विदेश जाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में गलतियाँ हो सकती हैं, जिससे उनके आवेदन में देरी हो सकती है। एजुकेशनल टूर के दौरान उड़ान में देरी, सामान खो जाना आदि समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। पढ़ाई में रुचि कम लग सकती है। आप पढ़ाई से बचना चाह सकते हैं।

व्यापार पर असर

वक्री बुध के दौरान, व्यापारियों को आय में कमी का सामना करना पड़ सकता है। नए ग्राहक मिलने में कठिनाई हो सकती है और पुराने ग्राहक भी खो सकते हैं। धन हानि हो सकती है, अचानक खर्च बढ़ सकते हैं या निवेश से नुकसान हो सकता है। भुगतान में देरी या लेन-देन में विवाद हो सकते हैं। सौदे टूट सकते हैं। व्यापारिक साझेदारों के साथ विवाद हो सकते हैं, जिससे साथ मिलकर काम करने में कठिनाई हो सकती है। व्यापार के विस्तार करने की योजनाएं नाकाम हो सकती हैं। धन का अपव्यय बढ़ सकता है। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में कठिनाई हो सकती है, मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है।

लव लाइफ पर असर

वक्री बुध के दौरान, जातकों को अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने में कठिनाई हो सकती है और गलतफहमियां हो सकती हैं। जहां एक ओर नए रिश्ते बनाने में कठिनाई हो सकती है और मौजूदा रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन एक रिश्तों पर भी नकारात्मक असर होने की आशंका है, भाई या बहनों के साथ विवाद हो सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस में कमी आने से रिलेशनशिप में उबाऊपन महसूस हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Nov 25, 2024 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें