Budh Shukra Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, 9 जुलाई को बुध देवता दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसके बाद इसी दिन शुक्र देवता भी अपनी चाल बदलेंगे। 9 जुलाई को देर रात 09 बजकर 44 मिनय पर शुक्र ग्रह पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में आने वाले 15 दिन के दौरान पांच राशियों के लोगों को धन लाभ हो सकता है। उन्हें अकस्मात धन लाभ होने के साथ-साथ घर में सुख, समृद्धि और शांति का भी वास हो सकता है। आइए जानते हैं उन्हीं पांच राशियों के बारे में, जिनका भाग्य उदय होने वाला है।
वृषभ राशि
पिछले साल शेयर मार्केट में पैसे लगाए थे, तो अब प्रॉफिट होगा। कारोबारियों के मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। ड्रीम कार खरीद सकते हैं। बॉस आपके काम से खुश होकर आपका प्रमोशन भी कर सकता है। परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- एक हफ्ते में ये 5 राशियां हो जाएंगी मालामाल! बुध देवता की प्राप्त होगी विशेष कृपा
मिथुन राशि
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों के प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। व्यापार में जल्द ही शानदार लाभ हो सकता है। घर में किसी का रिश्ता तय हो सकता है, जिसकी वजह से फैमिली में खुशियों का आगमन होगा। माता-पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
सिंह राशि
नौकरीपेशा लोग मन लगाकर काम करेंगे, तो प्रमोशन के चांसेज हैं। हाल ही में जिन लोगों ने नई दुकान खोली है, उन्हें अच्छा-खासा लाभ हो सकता है। कई साल पहले निवेश किए गए पैसों का अब अच्छा रिटर्न मिल सकता है। हालांकि शेयर खरीदने के लिए भी ये उत्तम समय है।
वृश्चिक राशि
स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिलने की संभावना है। छात्रों को करियर में उन्नति के नए अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कंपनी की तरफ से इंटरनेशनल सेमिनार में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और समृद्धि कायम रहेगी।
मकर राशि
हर काम में किस्मत का साथ मिलेगा, जिसके कारण नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन होगा। साथ ही आय में भी वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा। नए व्यवसाय शुरू करने के लिए ये समय सबसे अच्छा है। बेरोजगार लोगों को रोजगार कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- राहु-केतु की चाल बदलने से ये 5 राशियां बनेंगी करोड़पति! सुख-सुविधा और धन-धान्य की नहीं होगी कमी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।