---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Mangal Yoga: बुध-मंगल ने बनाया त्रिदशांश योग, बरसेगा पैसा; ये 5 राशियां होंगी मालामाल

3 मई, 2025 की सुबह 10:40 AM बजे से बुध और मंगल एक-दूसरे से 108 डिग्री की कोणीय स्थिति में रहकर त्रिदशांश योग बना रहे हैं। इस योग के प्रभाव से 5 राशियां के मालामाल होने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी है?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 3, 2025 20:34
budh-mangal-yoga-tredecile-aspect

3 मई, 2025 को 10:40 AM बजे से बुध और मंगल एक-दूसरे से 108 डिग्री की कोणीय स्थिति बना चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र में दो ग्रहों के इस कोणीय योग को त्रिदशांश योग कहा गया है। जब बुध और मंगल इस स्थिति में होते हैं, तो इसका प्रभाव विशेष रूप से बुद्धि, वाणी, तर्कशक्ति, साहस और क्रियाशीलता से संबंधित होता है। आइए जानते हैं, त्रिदशांश योग क्या है और किन 5 राशियों को इससे लाभ होने वाला है?

त्रिदशांश योग क्या है?

त्रिदशांश ज्योतिष शास्त्र में एक सूक्ष्म योग (Minor Aspect) है, जो तब बनता है जब दो ग्रहों के बीच की कोणीय स्थति 108 डिग्री की होती है। राशि और नक्षत्र मंडल एक वृत्त के रूप में व्यवस्थित हैं। यदि वृत्त को 10 बराबर भागों में बांटा जाता है, तो प्रत्येक भाग 36 डिग्री की होती है। 36 डिग्री के 3 भागों का गुणनफल 108 डिग्री होता है, जो त्रिदशांश भी कहलाता है। अंग्रेजी में इस योग को ट्रिडेसाइल एस्पेक्ट (Tredecile Aspect) कहते हैं।

---विज्ञापन---

त्रिदशांश योग का महत्व

इस योग का प्रभाव जातक की रचनात्मकता, मौलिकता और आंतरिक प्रतिभा पर पड़ता है। यह संकेत करता है कि जातक के जीवन में कोई ऐसा क्षेत्र है, जहां उसे कुछ विशेष और अलग तरह का दृष्टिकोण या क्षमता प्राप्त हो सकती है। लेकिन यह क्षमता सहज रूप से नहीं आती है, बल्कि इसे इसे विकसित करना होता है। इसका तात्पर्य यह है कि हर किसी में एक अनूठी प्रतिभा होती है, लेकिन उसे पहचानना, तराशना और उपयोग करना सीखना होता है।

ये भी पढ़ें: धन प्राप्ति से पहले दिखते हैं ये 5 अद्भुत संकेत, होता है अचानक धन लाभ

---विज्ञापन---

बुध-मंगल त्रिदशांश योग का राशियों पर असर

3 मई, 2025 को बुध और मंगल के बीच बने त्रिदशांश योग को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण और फलदायी योग माना गया है। यह विशेष रूप से उन राशियों के लिए शुभ है जो बुध और मंगल के प्रभाव से लाभान्वित होती हैं। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

मेष राशि

इस समय आपकी ऊर्जा और विचारशीलता का मेल ज़बरदस्त रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी तेज़ सोच और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता आपको भीड़ से अलग बनाएगी। धन लाभ के अवसर बन रहे हैं, विशेषकर तकनीकी, मार्केटिंग या कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को। निवेश में सफलता मिल सकती है। जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें मनचाहा ऑफर मिल सकता है। बोलने से पहले सोचें वरना रिश्तों में खटास आ सकती है।

सिंह राशि

यह योग आपको नेतृत्व में चमक देगा। ऑफिस में आपकी सलाह सुनी जाएगी और टीम लीडर के रूप में आपके फैसलों की सराहना होगी। पुराने अटके हुए पैसे वापस मिलने के संकेत हैं। कारोबारी साझेदारियों में लाभ होगा। आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी जिससे नए संपर्क भी जुड़ेंगे। इस दौरान अहंकार से बचें और दूसरों की बात ध्यान से सुनें, इससे जल्द ही सफलता मिल सकती है।

कन्या राशि

आपके लिए यह समय व्यावहारिक निर्णय लेने का है। बुध आपकी राशि का स्वामी है और मंगल की ऊर्जा इसे क्रियाशील बना रही है। आपकी योजनाएं सफल होंगी, विशेषकर जो लोग अकाउंटिंग, रिसर्च, शिक्षा या सलाहकार क्षेत्र में हैं, उन्हें खास लाभ मिलेगा। घर में भी सुख-शांति का वातावरण रहेगा। अपने समय और ऊर्जा का सदुपयोग करें, दूसरों की समस्याओं में उलझने से बचें।

धनु राशि

नई यात्राओं और व्यावसायिक विस्तार का संकेत है। आपकी सोच में नया दृष्टिकोण आएगा, जिससे आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। विदेश से जुड़े काम या उच्च शिक्षा के मामलों में सफलता मिलेगी। वित्तीय स्थिति में मजबूती आएगी और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की संभावना है। कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सही सलाह अवश्य लें, भावनाओं में बहकर निर्णय बिल्कुल न लें।

कुंभ राशि

आपके लिए यह समय आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच से भरा रहेगा। जो निर्णय आपने पहले टाल दिए थे, अब उन्हें अमल में लाने का समय है। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं, विशेषकर फ्रीलांसिंग, आईटी या ऑनलाइन व्यवसाय से। पारिवारिक सहयोग मिलेगा और किसी पुराने रिश्ते से आर्थिक लाभ भी संभव है। अपनी सेहत का ध्यान रखें, अधिक भागदौड़ आपकी थकान बढ़ेगी, जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: शुक्र का इन 3 भावों में होना लाता है छप्पर फाड़ धन, देखें अपनी कुंडली

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyamnandan

First published on: May 03, 2025 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें