Budh Gochar: सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह बुध 23 अप्रैल 2023 (रविवार) को मेष राशि में अस्त हो जाएगा। बुध का यह गोचर सभी राशियों पर समान रूप से प्रभाव डालेगा हालांकि 3 राशियों पर इसका सर्वाधिक शुभ प्रभाव पड़ेगा। जानिए इन तीन राशियों के बारे में
बुध के मेष में अस्त होना इन 3 राशियों के लिए रहेगा लकी (Budh Gochar)
मेष राशि
मेष में बुध का अस्त होना इस राशि के जातकों के लिए व्यापार में सफलता और नौकरी में तरक्की का सुयोग लेकर आएगा। कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए कई अवसर मिलेंगे जो आपको सफलता की नई ऊंचाईयों तक पहुंचने में सहायता करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी इस दौरान अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। कॉन्फीडेंस भी बढ़ा-चढ़ा रहेगा जिसके दम पर आप कठिन से कठिन कार्यों को भी आसानी से कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों पर शनि हमेशा रहते हैं मेहरबान, 2023 में भी मिलेगी एक के बाद एक कई खुशखबरियां
सिंह राशि
बुध का गोचर इस राशि के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। सिंह राशि के जातक जिस भी फील्ड में अपनी किस्मत आजमाएंगे, वहीं उन्हें प्रचंड सफलता मिलेगी। हालांकि सफलता के लिए उन्हें कड़ी प्रतिद्वंदिता का सामना करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर लोग आपकी टांग खिंचाई का प्रयास करेंगे, उन पर ध्यान न देते हुए अपना कार्य करते रहें, निश्चित रूप से कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें: Jyotish tips: आज ही जेब में रखें ये चीज, फटाफट बन जाएंगे करोड़पति
कन्या राशि
इस राशि के लिए आठवें भाव में बुध अस्त होगा। यह गोचर कन्या राशि के लिए हर प्रकार से शुभ रहेगा। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सट्टा मार्केट, शेयर मार्केट और राहु से प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा, वे अच्छा पैसा कमाएंगे। यद्यपि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को व्यवस्थित करने की आवश्यकता होगी। इसके बिना उन्हें उतना लाभ नहीं होगा, जितने की वे उम्मीद कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By
Edited By